IPL 2021 RCB vs RR: कोहली की टोली के सामने आज होगी संजू की सेना, जानिए किसका पलड़ा ज्यादा भारी : IPL 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. ये मुकाबला आज राज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. येद दोनों ही टीमों का चौथा मैच होगा. आरसीबी ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं, राजस्थान ने सिर्फ एक ही मैच अब तक जीता है.
आज दोनों का सामना आईपीएल में 23वीं बार होने जा रहा है. दोनों टीमों ने एब तक 22 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं. जिसमें से 10 बैंगलोर ने जीते हैं और 10 ही राजस्थान ने जीते हैं. दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.
आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मैचों को बैंगलोर ने जीत लिया था.
आरसीबी बनाम आरआर में खिलाड़ियों के स्टैट्स
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
RCB: युवराज सिंह, 83 रन (11 मई 2014 को बेंगलुरू में)
RR: अजिंक्य रहाणे, 103 रन नाबाद (15 अप्रैल 2012 को बेंगलुरू में)
बेस्ट बॉलिंग फिगर
RCB: अनिल कुंबले, 5/5 (18 अप्रैल 2009 को केप टाउन में)
RR: श्रेयस गोपाल, 4/16 (19 मई 2018 को जयपुर में)
सबसे ज्यादा रन
RCB: एबी डिविलियर्स, 484 रन
RR: अजिंक्य रहाणे, 347 रन
सबसे ज्यादा विकेट
RCB: युजवेंद्र चहल, 16 विकेट
RR: श्रेयस गोपाल, 14 विकेट