RCB vs RR in IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल ने 51 गेंदों में जड़ा शतक- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जारी मैच में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनकी इस पारी ने उन्हें फॉर्म में आने में मदद की. वो सनराइजर्स हैदराबाद (11) और कोलकाता नाइट राइडर्स (25) के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे. पडीक्कल का ये आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और इसमें 11 चौके और छह छक्के लगाए. वो आईपीएल में सैकड़ा लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वो ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं. इस प्रदर्शन के लिए इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
A match-winning CENTURY from @devdpd07 as #RCB win by 10 wickets.
Scorecard – https://t.co/ZB2JNOhWcL #VIVOIPL pic.twitter.com/sOIDIbRLch
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2021
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों द्वारा IPL में शतक
120 * पॉल वाल्थाटी KXIP v CSK 2011
114 * मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
101 * देवदत्त पडिक्कल RCB v RR 2021
FIFTY!@devdpd07 with a quick-fire half-century here at The Wankhede.
Live – https://t.co/dch5R4juzp #RCBvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/NatlgRgusS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2021
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में 21 गेंद रहते राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर चौथी जीत दर्ज की.
राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम की विफलता के बावजूद गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ नौ विकेट पर 177 रन बनाने में सफल रही।
लगातार तीन मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए शुरूआत में विकेट झटके। उसके लिये मोहम्मद सिराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में दो विकेट से 47 रन देकर कुल तीन विकेट हासिल किये। काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला।