लड़की ने नए कॉलेज में एडमिशन लिया,
अगले दिन प्रिंसिपल उसके घर आया
पापा – तेरी कॉलेज से बहुत शिकायत आई है
लड़की – क्यों?
मैं तो कुछ भी नहीं करती,
पापा – यही तो शिकायत है,
कुछ नहीं करती
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता पाजी की नयी नयी शादी हुई,
नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है
प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो
संता – क्यों ?
प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है
संता – तो एक बार ठीक से देख लेने दो
खुद ही परदा लगवा लेगा
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर – बोर्ड में 55 लिखो,
पप्पू – सर कैसे लिखते हैं
टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
पप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा