22 April ke mukhya samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 22 अप्रैल ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 22 April ke mukhya samachar – 22 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार
- राफेल विमान की 5वीं खेप भारत पहुंच गई है। ये फ्रांस से भारत लाए गए हैं। खबरों की माने तो चार विमान भारत आए हैं।
- पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण के चुनाव हो रहे हैं। आज 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए।
Aaj ka taaja samachar – 22 अप्रैल 2021 के समाचार – आज का समाचार 22 तारीख का
- भारत में बनी बायोलॉजिकल ई-वैक्सीन अगस्त महीने से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
- बिहार में कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 12222 नए केस सामने और 51 लोगों की जान गई। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 354281 हो गया है।
- दिल्ली में कल चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 24,638 नए केस सामने आए और 249 लोगों की जान गई। वहीं दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9,30,179 हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान 24,600 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए।
- 21 अप्रैल को देश भर में कोरोना वायरस के 2,95,041 नए मामले मिले और 2,023 मौतें हुईं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,56,16,130 हो गई है।
- भुवनेश्वर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को अब बंद कर दिया है। अगले आदेश तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
- 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि वो अपने राज्य के लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएंगे।
- महाराष्ट्र में कोरोना से हालात हुए बेकाबू। इसे देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में पाबंदियां बढ़ा दी। राज्य में आज रात आठ बजे से 1 मई की सुबह सात बजे तक ये पाबंदियां जारी लागू रहेंगी। अब शादी सिर्फ दो घंटे में होगी और इसमें सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सभी सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 15% लोग आएंगे।
Must Read: जानिए क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस और क्या है इसका इतिहास
Aaj ke samachar 22 April ke mukhya samachar – 22 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 22 अप्रैल ताजा समाचार – 22 tarikh ke samachar
- असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और ओडिशा में हल्की बारिश होने का आसार हैं।
- केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में बारिश हो सकती है।
Must Read:आज का पंचांग 22 अप्रैल 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 22 April ke mukhya samachar – 22 April ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 22 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar
khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 22 अप्रैल ताजा समाचार
- आईपीएल के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को पूरे 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 220 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 202 रन ही बना सकी।
- चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने पूरे चार ओवर में 29 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं इस मुकाबले में लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 28 रन दिए और 3 विकेट भी लिए।
- आईपीएल के मैच में कल चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया। इसके बाद चेन्नई की टीम ने जीत का जश्न मनाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
An absolute thriller here at The Wankhede as @ChennaiIPL clinch the game by 18 runs.
Scorecard – https://t.co/jhuUwnRXgL #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/vf9MfM4phz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
Must Read: IPL 2021 RCB vs RR 16th Match Dream11 Prediction Team, Squad, Pitch Report, Head To Head
Aaj ke samachar 22 April ka mukhya samachar – 22 तारीख का समाचार
आज का समाचार 22 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- मौनी रॉय ने किया डांस, वीडियो हो रहा है वायरल।
View this post on Instagram
- सनी लियोनी का नया अदांज़, बॉक्सिंग करती आई नज़र।
View this post on Instagram
- सारा अली खान और जान्हवी कपूर एक साथ वर्कआउट कर रही हैं।
View this post on Instagram
Must Read: Shehnaz Gill – Its time she gets her due – What do you think?
Aaj ke samachar 22 April ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 22 तारीख का, कोरोना समाचार, 22 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार, 22 अप्रैल 2021 के समाचार, 22 अप्रैल का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।