IPL 2021 KKR vs CSK: पैट कमिंस ने खेली कमाल की पारी, 23 गेंदों में जड़ा पचासा

IPL 2021 KKR vs CSK: पैट कमिंस ने खेली कमाल की पारी, 23 गेंदों में जड़ा पचासा : वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 23 गेंदों का सामना किया और अर्धशतक लगाया.

आपको बता दें कि आज पैट कमिंस ने केकेआर को मैच जिताने की काफी कोशिश की लेकिन वे मुकाबला जीत न सके. कोलकाता को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

कमिंस ने आज 34 गेंदों पर 65 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छक्के भी जड़े थे. ये उनके टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी थी. ये दोनों पचासा उन्होंने आईपीएल में जड़ा है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक साल 2020 के सीजन में जड़ा था.

वे साल 2014 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 34 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 294 रन बनाए हैं. आज उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. इसके अलावा उन्होंने 33 विकेट्स लिए हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर साल 2020 में आया था जो चार ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लेने का था.