गर्मिया शुरू होते ही हमे अनेको त्वचा सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| घमोरी की समस्या भी उनमे से ही एक है| घमोरिया अधिकांशता पसीने के कारण होती है| गर्मियों में पसीना अत्यधिक मात्रा में बेहता है| अगर पसीने को पोंछ न पाए तो वह सूख जाता है जिससे पसीने की ग्रंथिया बंद होकर घमोरियों का रूप ले लेती है| अकसर घमोरियां पीठ, छाती व् गले में होती है जिसकी वजह से खुजली व चुभन सी होती है| घमोरी भी एक प्रकार का चर्म रोग है| गर्मी में हमारे स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचता है इसलिए जहा तक हो सके हमे गर्मियों से अपनी शरीर का बचाव करना चाहिए| गर्मी से बचने के लिए हम कुछ घरेलु उपायों को आजमाकर अपने शरीर को शीतल व स्वस्थ रख सकते है –
क्या परहेज़ करें –
ज्यादा टाइट कपड़े न पहने| हमेशा ढीले कपडे पहने|
पसीने से करें बचाव
घमोरी होने पर आर्टिफीसियल ज्वेलरी पहनना अवॉयड करें|
तेज़ धूप में न निकलें
ये भी पढे :-
शरीर के मेटाबॉलिज्म को अधिक कर मोटापा कम में भी मदद करता है अजवाइन का पानी