PBKS vs SRH, IPL 2021: चेन्नई पहुंचे पंजाब के शेर, देखें उनके पूरे सफर का मजेदार VIDEO

PBKS vs SRH, IPL 2021: चेन्नई पहुंचे पंजाब के शेर, देखें उनके पूरे सफर का मजेदार VIDEO- आईपीएल में आज दो मुकाबला खेला जाना है। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं। एक मैच में उनको जीत तो वहीं, 2 मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है। टीम चाहेगी कि आज के मैच में वो जोरदार वापसी करें।

पंजाब किंग्स आज का मैच चेन्नई में खेलेगी। इसके लिए पूरी टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। ट्विटर पर पंजाब किंग्स ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में टीम के पूरे सफर को दिखाया गया है। इस वीडियो का नाम साड्डा सफरनामा रखा गया है।

पंजाब किंग्स का ‘साड्डा सफरनामा’

वीडियो में टीम के बल्लेबाज मंदीप सिंह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, टीम के कप्तान के एल राहुल लूडो खेलते नजर आ रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले शाहरुख खान के साथ वीडियो में थोड़ी मस्ती की गई है। वह फ्लाइट में सो रहे हैं। लेकिन दिखाया गया है कि वो सपने में छक्के मार रहे हैं। वीडियो में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल कहां पिछे रह सकते हैं। वो भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

सबसे मजेदार हिस्सा इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन का है। वीडियो में वो अपना लैपटॉप खोलकर सो गए हैं। सामने फिल्म चल रही है और जॉर्डन खर्राटे ले रहे हैं। पंजाब किंग्स ने अब तक तीनों मुकाबले मुंबई में खेले थे। अब टीम चेन्नई में खेलेगी। हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में पंजाब के कप्तान के एल राहुल मेरिडिथ की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं।

 आज के मैच में ये हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झे रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह