PBKS vs SRH, IPL 2021: सनराइजर्स के खिलाफ इस बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, देखें प्लेइंग इलेवन

PBKS vs SRH, IPL 2021: सनराइजर्स के खिलाफ इस बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, देखें प्लेइंग इलेवन-आईपीएल 2021 में आज दो बड़े मैच खेले जाने हैं। पहला मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। इन दोनों टीमों का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है। वहीं, के एल राहुल की टीम पंजाब 3 में से 1 में जीत और 2 में हारकर 7वें नंबर पर है।

प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है पंजाब 

इस सीजन पंजाब के बल्लेबाजों ने चेन्नई के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो और सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी है। पंजाब ने ऑक्शन में जे रिचर्ड्सन और राइली मेरिडिथ को खरीदा था। वे अब तक तीनों मैच में नाकाम रहे हैं। डेथ ओवर हो या पावरप्ले मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को छोड़कर टीम का कोई भी गेंदबाज फॉर्म में नहीं दिखा है। पिछले मैच में मुरुगन अश्विन की जगह खेले ऑलराउंडर जलज सक्सेना का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। आज के मैच में वो बाहर बैठ सकते हैं।

हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में पंजाब के कप्तान के एल राहुल मेरिडिथ की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा खराब फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज निकोलस पूरन की जगह ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम मैच में सबसे बड़ा बदलाव अपने बेस्ट स्पिनर रवि बिश्नोई को लाकर कर सकती है। इस सीजन इस शानदार गेंदबाज को अभी तक एक भी मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में उन्हें जलज की जगह मौका दिया जा सकता है

वहीं, हैदराबाद की हालत बहुत ही खस्ता है। कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को छोड़ टीम के सभी बल्लेबाज फेल रहे हैं।

ये हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झे रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह