WWE:Webby Awards में डब्लू डब्लू ई को किया गया नोमिनेट, जानिए कितने नॉमिनेशन्स में मिली है जगह

WWE-Webby Awards में डब्लू डब्लू ई को किया गया नोमिनेट, जानिए कितने नॉमिनेशन्स में मिली है जगह: डब्लू डब्लू ई दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनियों में एक मानी जाती है। जिसके लिए उसे कई बार सम्मानित भी किया गया है। इन्हीं में से एक है वेबी अवॉर्ड्स। जिसके लिए डब्लू डब्लू ई को भी नोमिनेट किया गया है। इसका बात की जानकारी खुद डब्लू डब्लू ई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के द्वारा दी है। जिसमें लिखा गया है कि उन्हें 25वें वार्षिक वेबी अवॉर्ड (25ूth Webby Awards) में कई नोमनेशन्स प्राप्त हुए हैं।

इसके लिए डब्लू डब्लू ई के ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की गई है। जिसमें एक तरफ डब्लू डब्लू ई का साइन है और दूसरी तरफ वेबी अवार्ड का साइन है।इसके साथ ही फैंस के लिए लिखा गया है कि डब्लू डब्लू ई ने 25वें वार्षिक अवॉर्ड में कई नॉमिनेशन्स कमाएं हैं @TheWebbyAwards जो 18 मई मंगलवार के दिन वर्चुअल शो की जगह लेगा।

इसके लिए डब्लू डब्लू ई ने एक ऑफिशियल लिंक भी दिया है। जिसे आप डब्लू डब्लू के ट्वीटर हैंडल से ले सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डब्लू डब्लू ई की साइट पर इससे संबधित कुछ जानकारी भी है। जिसमें लिखा गया है कि डब्लू डब्लू ई सोशल मीडिया को सामान्य सामाजिक खेल श्रेणी में नामांकित किया गया है। डब्लू डब्लू ई यूनिवर्स के सदस्य वेबी अवॉडर्स की साइट पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं।

इसके लिए डब्लू डब्लू को भी 25वें वार्षिक वेबी अवॉडर्स के लिए पीपुल्स वॉयस सम्मान के लिए नामांकित है। डब्लू डब्लू ई ने 70 से अधिक देशों से लगभग 13,500 प्रविष्टियों के क्षेत्र में ये प्रतिष्ठित नामांकन अर्जित किए।