CSK vs KKR in IPL 2021: बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने फिफ्टी लगाकर अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब- चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरकार आईपीएल 2021 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. अपनी चौथी पारी में गायकवाड़ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक बनाकर सीएसके को एक शानदार शुरुआत दिलाई है.
उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ 100 से अधिक रन की साझेदारी भी की. पिछले मैचों में, गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे और तीन बार इसी तरह से कैच आउट हुए. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में गायकवाड ने 42 गेंदों में 64 रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
FIFTY!
A well made half-century for Ruturaj Gaikwad off 33 deliveries.
Live – https://t.co/37BCFLnlqR #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/qUwiKlKtW6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीएसके द्वारा रुतुराज गायकवाड़ का समर्थन जारी रहेगा.
IPL 2021 में रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स – 13 गेंदों पर 10 रन
पंजाब किंग्स- 16 गेंदों पर 5 रन
दिल्ली कैपिटल्स- 8 गेंदों पर 5 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स- 42 गेंदों पर 64 रन [आज]
IPL 2020 (दुबई में) में अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद CSK ने आईपीएल 2021 में ओपनिंग के लिए ऋतुराज गायकवाड़ पर भरोसा दिखाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 पारियों में 51 की औसत से 204 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम एकादश में हरभजन सिंह की जगह कमलेश नागरकोटी और शाकिब अल हसन की जगह सुनील नारायण को शामिल किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में एक बदलाव किया, उसने ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एनगिडी को शामिल किया है.