KKR vs CSK, IPL 2021: फाफ ने बनाए नाबाद 95 रन, चेन्नई ने कोलकाता को दिया 221 रनों का लक्ष्य

KKR vs CSK, IPL 2021: कोलकाता की टीम ने जीता टॉस, धोनी की टीम पहले करेगी पहले बल्लेबाजी, देखिए लाइव अपडेट- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गायकवाड ने इससे पहले खेले गए तीन मैचों में सिर्फ 20 रन बनाए थे बावजूद इसके धोनी ने उनपर इस मैच में भी भरोसा जताया है. इस मैच में गायकवाड ने 42 गेंद में 62 रन बनाए.

Chennai Super Kings Innings 220/3 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c Pat Cummins b Varun Chakravarthy 64 42 6 4 152.38
Faf du Plessis Not out 95 60 9 4 158.33
Moeen Ali st Dinesh Karthik b SP Narine 25 12 2 2 208.33
MS Dhoni (WK/C) c EJG Morgan b AD Russell 17 8 2 1 212.50
Ravindra Jadeja Not out 6 1 0 1 600.00
Extra 13 (b 0, w 10, nb 3, lb 0)
Total 220/3 (20)
Yet To Bat SK RainaAT RayuduSM CurranSN ThakurDL ChaharL Ngidi
BOWLING O M R W ECON
Varun Chakravarthy 4 0 27 1 6.75
Pat Cummins 4 0 58 0 14.50
Sunil Narine 4 0 34 1 8.50
Prasidh Krishna 4 0 49 0 12.25
Andre Russell 2 0 27 1 13.50
Kamlesh Nagarkoti 2 0 25 0 12.50
Fall Of Wickets FOW Over
RD Gaikwad 1-115 12.2
MM Ali 2-165 16.3
MS Dhoni 3-201 18.6

 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर

चेन्नई का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से है जोकि लगातार दो हार के बाद जीत की तलाश में होगी. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है जबकि टीम के दूसरे खिलाड़ी भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. रसल बल्लेबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया है.

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 24 मैच खेले गए हैं और चेन्नई इसमें काफी आगे है लेकिन पिछली बार जब ये दोनों टीमें दो बार भिड़ी थी तो 1-1 बार दोनों टीमें जीतने में कामयाब रही थी.

Season Winner Victory Margin Venue
2020 CSK 6 runs Abu Dhabi
2020 KKR 10 runs Dubai
2019 CSK 5 wickets Chennai
2019 CSK 7 wickets Kolkata
2018 KKR 6 wickets Chennai
2018 CSK 5 wickets Kolkata
2015 KKR 7 wickets Chennai
2015 CSK 2 runs Kolkata
2014 KKR 8 wickets Chennai
2014 CSK 34 runs Kolkata
2013 CSK 14 runs Kolkata
2013 CSK 4 wickets Chennai
2012 KKR 5 wickets Chennai
2012 CSK 5 wickets Kolkata
2012 KKR 5 wickets Chennai
2011 KKR 10 runs Chennai
2011 CSK 2 runs Kolkata
2010 CSK 9 wickets Chennai
2010 CSK 55 runs Kolkata
2009 KKR 7 wickets Cape Town
2009 Abandoned Centurion
2008 CSK 9 wickets Chennai
2008 CSK 3 runs Kolkata

 

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड

कुल मैच खेले: 22

केकेआर ने जीता: 8

CSK ने जीता: 14

IPL 2021: KKR बनाम CSK: उच्चतम स्कोर:

केकेआर: 245/6 बनाम पीबीकेएस (2018)

CSK: 246/5 बनाम राजस्तान रॉयल्स (2010)

IPL 2021: KKR बनाम CSK: सबसे कम स्कोर:

केकेआर: 67 बनाम मुंबई इंडियंस (2008)

CSK: 79 बनाम मुंबई इंडियंस (2013)

IPL 2021 KKR बनाम CSK: उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

केकेआर: 158 * (ब्रेंडन मैकुलम)

CSK: 127 (मुरली विजय)

IPL 2021 KKR बनाम CSK: सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

केकेआर: 5/15 (आंद्रे रसेल)

CSK: 5/16 (रवींद्र जडेजा)

IPL 2021 KKR बनाम CSK: सर्वाधिक रन

केकेआर: गौतम गंभीर – 3345

CSK: सुरेश रैना – 5449

IPL 2021 KKR बनाम CSK: सर्वाधिक विकेट

केकेआर: सुनील नरेन – 145

सीएसके: ड्वेन ब्रावो – 127