पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?
पत्नी – क्योंकि हर बार गलती
तुम ही करते हो
पति – काश तुम एक बकरी होती
पत्नी – तो फिर क्या करते ?
पति – फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है
और तुम चिल्ला के बोलती –
“मैं….मैं….मैं….”
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
दो दोस्त बातें कर रहे थे
पहला – यार ये सब चाइना वालों
की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है
दूसरा – अरे भगवान् ने सबको
अलग अलग बनाया
लेकिन..
जब चाइना का नम्बर आया
तो थक गए होंगे
इसीलिए बस….
दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये अपनी माँ पर गया है