
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बढ़ने से बिगड़ते हालात को लेकर आज रात में 8:45 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. देश भर में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं और ऑक्सीजन व दवाओं की कमी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है. वहीं इस अवधि में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1761 रही है.
देश में अब तक कोरोना से मृत लोगों की संख्या 1,80,530 हो गई है. सबसे चिंता का विषय यह है कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोविड के एक्टिव 20,31,977 हैं.
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि अगले तीन हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर स्थिति चिंताजनक है. डॉ पॉल ने कहा है राज्यों से कहा है कि अगले तीन हफ़्तों के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट पर खास ध्यान दें. आज केंद्रीय गृह सचिव ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर थी जिसमें इन राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर जायजा लिया गया. इस बैठक में मौजूद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगले तीन हफ्ते क्रिटिकल होने वाले हैं.