DC vs MI, IPL 2021: शिखर धवन ने आईपीएल 14 में पूरे किए 200 रन, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

DC vs MI, IPL 2021: शिखर धवन ने आईपीएल 14 में पूरे किए 200 रन, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज- दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखे हुए हैं. पहले ही ओवर में कैच आउट होने से बचने के बाद धवन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. धवन इस सीजन 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले शिखर धवन ने इस सीजन पंजाब के खिलाफ 92 रन और चेन्नई के खिलाफ 85 रन बना चुके हैं.

आईपीएल 14 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS
1 ShikharDhawan 4 4 1 204 92
2 Glenn Maxwell 3 3 0 176 78
3 KL Rahul 3 3 0 157 91
4 Nitish Rana 3 3 0 155 80
5 Rohit Sharma 4 4 0 138 44
6 AB de Villiers 3 3 1 125 76*
7 Sanju Samson 3 3 0 124 119
8 Suryakumar Yadav 4 4 0 121 56
9 Prithvi Shaw 4 4 0 113 72
10 Jonny Bairstow 3 3 0 110 55

 

RCB के मैक्सवेल तीन मैचों में 176 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 3 मैच में 157 रन बनाकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. नीतिश राणा इस लिस्ट में तीन मैचों में 155 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं.

इससे पहले मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 137 रन बनाए. मुंबई इंडियन्स की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अमित मिश्रा ने चार जबकि आवेश खान ने दो विकेट चटकाए.