लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी
लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक
चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
लड़की – अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह
मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
लड़का लड़की के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी – क्यों खड़े हो ?
लड़का – ऐसे ही
आंटी – बेटा यही उम्र है
थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का – आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही
कैरियर क्या खाक सेट करूँगा
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
एक बहुत सुंदर लड़की बस में बैठी थी
बगल में बैठा लड़का उसे घूर रहा था
लड़की ने पर्स से एक समोसा निकाला
और समोसे के अंदर का मसाला खाने लगी
लड़का – आप मसाला ही क्यों खा रही हैं
पूरा समोसा खा लो
लड़की – नहीं मुझे डॉक्टर ने
बाहर की चीजें खाने से मना किया है
मजेदार जोक्स: संता ने एक डॉक्टर की दुकान के सामने ढाबा खोल लिया