अपने बेटे के साथ प्रैंक करते दिखे रॉबिन उथप्पा, जरूर देखिए ये क्यूट Video : चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और उनके बेटे निएल नोलन उथप्पा का एक बहुत क्यूट वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उथप्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में उथ्पपा अपने बेटे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वे अपने बेटे के ऊपर ही प्रैंक कर रहे हैं.
गौरतलब है कि उथप्पा के साथ उनका बेटा भी बायो बबल में रह रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- जस्ट बबल थिंग्स.
View this post on Instagram
उथप्पा इस वीडियो में सोफे की पीछे छिपे हुए हैं और हाथ में बल्ला पकड़े उनका बेटा सामने से चल कर आ रहा है. जैसे ही नोलन सोफे के पास पहुंचता है, उथप्पा उसको डरा देते हैं और हंसते हुए सीने से लगा लेते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब वे अपने बेटे के साथ क्यूट वीडियो डाल रहे हैं. वे अक्सर इस तरह की वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो पर चंद सेकेंड्स में 10 हजार से भी ज्यादा व्यू मिल गया.
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक क्यूट फोटो शेयर की गई थी. वो फोटो नोलन उथप्पा की थई जिसमें उन्होंने सीएसके की पीली जर्सी पहनी थी जिसके पीछे उनका नाम भी लिखा था. उनके हाथ में बल्ला भी है और वे गेंद को मारने के एक्शन में खड़े थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: स्टंप माइक में कैद हुए धोनी के मजेदार कमेंट्स, बोले- एक प्लेयर गायब हो जाता है हमेशा
इस पर सीएसके ने कैप्शन लिखा- Junior Cub Nolan ku #WhistlePodu #Yellove.