IPL 2021: संजू ने फिर किया निराश… पहले मैच के बाद खो बैठे फॉर्म

IPL 2021: संजू ने फिर किया निराश… पहले मैच के बाद खो बैठे फॉर्म: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में शतकीय पारी के बाद कप्तान संजू सैमसन अपने फॉर्म से भटक गए हैं. उसके बाद लगातार मैचों में उन्होंने निराश किया है. वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को वे चेन्नई के खिलाफ सिर्फ एक रन बना कर आउट हो गए. छठे ओवर में वे सैम करन के ओवर में आउट हुए. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी वे जल्द पवेलियन लौटे थे.

IPL 2021 में संजू सैमसन का अब तक का प्रदर्शन

vs पंजाब किंग्स: 119 runs off 63 balls

vs दिल्ली कैपिटल्स: 4 runs off 3 balls

vs चेन्नई सुपर किंग्स: 1 run off 5 balls

संजू सैमसन के लिए फॉर्म हमेशा से एक मसला रहा है. आईपीएल 2020 में उन्होंने 28.84 की एवरेज से 375 रन बनाए थे. इसमें 8, 4, 0 और 5 रन भी शामिल हैं जो उन्होंने केकेआर, आरसीबी, एमआई और दिल्ली के खिलाफ बनाया था. आईपीएल 2019 में 12 पारियों में उन्होंने 342 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक से ज्यादा का स्कोर भी शामिल था.

2018 में, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैचों में 441 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.

2017 के आईपीएल में, उन्होंने 14 मैचों में 386 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने तीन पारियों में 200 से ज्यादा रन बना लिए थे. यही कहानी उनकी 2016 में भी थी. उन्होंने कई अच्छे शॉट्स खेले थे.

अपने आईपीएल करियर में संजू ने 110 मैचों में 2708 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. संजू की राजस्थान की बैटिंग लाइन अप में बहुत अहम जगह है. नंबर 3 या 4 पर खेलने वाले खिलाड़ी पर जिम्मेदारी होती है कि वो बड़ा स्कोर करे.