CSK vs RR in IPL 2021: जानिए क्यों धोनी को सोचने के लिए ऋतुराज कर रहे मजबूर, राजस्थान के खिलाफ भी सस्ते में हुए आउट

CSK vs RR in IPL 2021: धोनी को सोचने के लिए ऋतुराज कर रहे मजबूर, राजस्थान के खिलाफ भी सस्ते में हुए आउट- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल के 12वें मैच में संजू की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी है. फाफ के साथ बल्लेबाजी करने उतरे गायकवाड एक बार फिर बल्ले से रन बनाने में नाकामयाब रहे हैं. इस मैच में वो 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए.

आईपीएल के 14वें सीजन में अभी तक खेले गए तीन मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड 20 रन ही बना सके हैं. जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. वहीं इस मैच में भी उनके खेलने को लेकर संशय था. उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की बाते चल रही थी. वहीं गायकवाड को अगले मैच में शायद मौका न मिले. उनकी जगह उथप्पा को शामिल किया जा सकता है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर मैदान पर उतर रही हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है.

आज वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स उतर चुकी है. ये मैच बतौर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का 200वां मैच है. हाल ही में उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए अपने 200 मैच पूरे किए थे जो किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलनने के मुकाबले सबसे ज्यादा थे.