मेरी हेयरस्टाइलिस्ट से मिलिए… मंगेतर संग राहुल चाहर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर : मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर गत चैंपियंस के लिए बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब तक टीम ने दो मैच जीते हैं और दोनों में ही उनका योगदान शानदार रहा है. गेंदबाजी के अलावा वो अपने अलग हेयरस्टाइल के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर ईशानी के साथ फोटो शेयर की और बताया कि वे उनकी हेयरस्टाइलिस्ट हैं. साथ ही उन्होंने एक हर्ट इमोजी भी बनाया. उन्होंने ईशानी से दिसंबर 2019 में सगाई की थी.
View this post on Instagram
राहुल का आरसीबी के खिलाफ सीजन का पहला मैच निराशाजनक रहा था. राहुल ने फिर कोलकाता के खिलाफ मैच में एक छोटे लक्ष्य को बचा लिया था. उन्होंने कोलकाता के 4 विकेट चटका दिए थे. ये उनका आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल था. उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे और अपनी टीम को 10 रनों से जीत दिलाई थी.
अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने स्लो पिच का फायदा उठाया और तीन विकेट चटकाए. वो मैच मुंबई ने 13 रनों से जीता था और ये उनकी लगातार दूसरी जीत थी.
तीन मैचों में आठ विकेट के साथ ले पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं. पहला स्थान अभी भी आरसीबी के हर्षल पटेल के नाम है ,जिनके नाम नौ विकेट हैं.
अब मुंबई के अगले दो मैच एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे. टीमों को इस बात से सावधान रहना होगा कि राहुल न सिर्फ बीच के ओवरों में रन नहीं देते बल्कि बड़े विकेट्स भी चटका देते हैं. अब मंगलवार को मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.