/ / क्या आप भी ऑयली बालों से दुखी हैं, तो अपनाएं ये टिप्स!

क्या आप भी ऑयली बालों से दुखी हैं, तो अपनाएं ये टिप्स!

इंटरनेट डेस्क। गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन से लेकर बालों तक में परेशानी सताने लग जाती हैं, जिससे बाल ऑयली हो जाते हैं। जिससे वे चिपचिपे लगते हैं। चिपचिपे बालों से चेहरे पर मुंहासे भी हो जाते हैं।

बालों के चिपचिपे होने से न सिर्फ आपका लुक खराब होता है बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जो चिपचिपापन पैदा कर देता है।

आमतौर पर चिपचिपाहट से सिर में रूसी, बदबू तथा बाल झड़ने की परेशानी पैदा हो जाती है। यह परेशानी बालों की सेहत पर बहुत बुरा असर डालती हैं इसलिए इनसे बचना जरूरी हो जाता है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप बालों की इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता हैं…

-बालों में हो सके तो हर रोज शैंपू कीजिए, इससे बालों में गंदगी जमा नहीं हो पाएगी। इससे अतिरिक्त तेल साफ होगा। लेकिन ध्यान रखें कि शैंपू ऑयल बेस्ड न हो।

-आप यदि ऑयली बालों की समस्या से ग्रस्त हैं तो आप जितना हो सके कोई भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट या हेयर जैल का यूज कम से कम कीजिए। क्योंकि यह सब आॅयल बेस्ड होते हैं। इन प्रोडक्टस को लगाने से आपके बाल और भी अधिक तैलीय हो जाएंगे। जिससे धूल और मिट्टी बालों में जल्दी चिपकेगी।

-बारिश में ऑयली बालों को कडीशनिंग करने से बचना चाहिए। कंडीशनर की जगह शैंपू करने के बाद एक मग पानी में आधे नींबू का रस मिला कर लगाना चाहिए। नीबूं से आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी और यह डेंड्रफ से भी आपके बालों को दूर रखेगा।

-बालों से चिपचिपाहट को दूर करने के लिए सप्ताह में एक बार हेयर पैक लगाना चाहिए। इस पैक में आप संतरा, स्‍ट्रॉबेरी या दूध आदि मिक्‍स कर सकते हैं। इससे आपके बालों में शाइनिंग आएगी तथा उसमें पसीने की बदबू भी नहीं आएगी।

-सप्ताह में एक बार बालों को रोज वाॅटर से धोने से बाल खुश्बूदार और बेहद ही खूबसूरत हो जाते है। गुलाब जल न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बल्कि आपके बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए भी बेहद कारगर साबित होता है।

-पसीना आने की वजह से बाल जल्दी ही चिपचिपे हो जाते हैं। यदि आप हेयर ड्रायर यूज करते हैं तो उसे बंद कर दीजिए, क्योंकि ड्रायर यूज करने से सिर गर्म हो जाता है जिससे पसीना ज्यादा आने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: 

ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका, लद्दाख में पर्यटकों को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर मिलती है मदद