RCB vs KKR: विराट की टीम बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रन से हराया, टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत

RCB vs KKR LIVE Cricket Score, IPL 2021 LIVE: विराट कोहली ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगा गेंदबाजी
RCB vs KKR LIVE Cricket Score, IPL 2021 LIVE: विराट कोहली ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगा गेंदबाजी

RCB vs KKR: विराट की टीम बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रन से हराया, टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत: रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई में खेले जा रहे इस सीजन के पहले डबल हेडर में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

आरसीबी के चार विकेट पर 204 रन के जवाब में केकेआर की टीम आठ विकेट पर 166 रन बना ही सकी. आरसीबी के लिए कायल जैमीसन ने तीन विकेट लिये. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये.

कोलकाता ने बैंगलोर द्वारा मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन गिल 9 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नितीश राणा ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने 20 गेंद में 25 रन बनाए. दिनेश कार्तिक दो रही बना सके.

Kolkata Knight Riders Innings 166/8 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Nitish Rana c D Padikkal b YS Chahal 18 11 2 1 163.64
Shubman Gill c (sub DT Christian) b KA Jamieson 21 9 2 2 233.33
Rahul Tripathi c Mohammed Siraj b Washington Sundar 25 20 5 0 125.00
Eoin Morgan (C) c Virat Kohli b HV Patel 29 23 1 2 126.09
Dinesh Karthik (WK) lbw b YS Chahal 2 5 0 0 40.00
Shakib Al Hasan b KA Jamieson 26 25 1 1 104.00
Andre Russell b HV Patel 31 20 3 2 155.00
Pat Cummins c AB de Villiers b KA Jamieson 6 2 0 1 300.00
Harbhajan Singh Not out 2 2 0 0 100.00
Varun Chakravarthy Not out 2 3 0 0 66.67
Extra 4 (b 0, w 4, nb 0, lb 0)
Total 166/8 (20)
Yet To Bat M Prasidh Krishna
BOWLING O M R W ECON
Mohammed Siraj 3 0 17 0 5.67
Kyle Jamieson 3 0 41 3 13.67
Yuzvendra Chahal 4 0 34 2 8.50
Washington Sundar 4 0 33 1 8.25
Glenn Maxwell 2 0 24 0 12.00
Harshal Patel 4 0 17 2 4.25
Fall Of Wickets FOW Over
Shubman Gill 1-23 1.5
RA Tripathi 2-57 5.6
N Rana 3-66 6.5
Dinesh Karthik 4-74 8.3
EJG Morgan 5-114 13.4
S Al Hasan 6-155 17.4
Pat Cummins 7-161 17.6
AD Russell 8-162 19.1

 

रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई में खेले जा रहे इस सीजन के पहले डबल हेडर में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पारी के दूसरे ओवर में वरूण ने कोहली को पवेलियन भेजा. कोहली 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद रजत पाटीदार भी बोल्ड आउट हो गए. देवदत्त ने 28 गेंद में 25 रन बनाए. उसके बाद डिविलियर्स और मैक्सवेल ने खतरनाक तरीके से केकेआर के गेंदबाजों की पिटाई की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की.

कमिंस ने नौंवे ओवर में 11 रन दिए. वरूण ने अपने दूसरे ओवर में 14 रन दिए. मैक्सवेल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. कोलकाता के गेंदबाजों ने तीसरी नो-बॉल फेंकी. कोहली और रजत के जल्दी आउट होने के बाद मैक्सवेल ने कमान संभाली है. सातवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मैक्सवेल को फ्री हिट दिया, जिस पर उन्होंने चौका लगाया. छठे ओवर में शाकिब की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का लगाया है.

शाकिब के दूसरे ओवर में 17 रन आए. पांचवें ओवर में कमिंस की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया. पांचवें ओवर में नौ रन आए. चौथे ओवर में शाकिब अल हसन की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया. चौथे ओवर में सात रन आए. तीसरे ओवर में हरभजन सिंह ने सिर्फ तीन रन दिए.

पारी के दूसरे ओवर में वरूण ने कोहली को पवेलियन भेजा. कोहली 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद रजत पाटीदार भी बोल्ड आउट हो गए. हरभजन सिंह ने पारी के पहले ओवर में 6 रन दिए. कोहली ने फ्री-हिट पर चौका लगाया.

Royal Challengers Bangalore Innings 204/4 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Virat Kohli (C) c RA Tripathi b Varun Chakravarthy 5 6 1 0 83.33
Devdutt Padikkal c RA Tripathi b M Prasidh Krishna 25 28 2 0 89.29
Rajat Patidar b Varun Chakravarthy 1 2 0 0 50.00
Glenn Maxwell c H Singh b Pat Cummins 78 49 9 3 159.18
AB de Villiers (WK) Not out 76 34 9 3 223.53
Kyle Jamieson Not out 11 4 1 1 275.00
Extra 8 (b 0, w 5, nb 3, lb 0)
Total 204/4 (20)
Yet To Bat Washington SundarShahbaz AhmedHV PatelMohammed SirajYS Chahal
BOWLING O M R W ECON
Harbhajan Singh 4 0 38 0 9.50
Varun Chakravarthy 4 0 39 2 9.75
Shakib Al Hasan 2 0 24 0 12.00
Pat Cummins 4 0 34 1 8.50
Prasidh Krishna 4 0 31 1 7.75
Andre Russell 2 0 38 0 19.00
Fall Of Wickets FOW Over
Virat Kohli 1-6 1.2
RM Patidar 2-9 1.6
D Padikkal 3-95 11.1
GJ Maxwell 4-148 16.6

 

रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई में खेले जा रहे इस सीजन के पहले डबल हेडर में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं आरसीबी ने सिर्फ तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें क्योंकि वो आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 56 रन दूर हैं.

टीमें ( प्लेइंग इलेवन)

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड
ये दोनों ही टीमें आईपीएल से शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं. दोनों के बीच आज तक 27 मैच खेले गए हैं. ये आंकड़े हल्का-सा केकेआर की ओर झुके हुए हैं. केकेआर ने आरसीबी को 15 बार हराया है और आरसीबी ने केकेआर को 12 बार हराया है. केकेआर दो बार इस लीग की चैंपियन भी बनी है और आरसीबी के पास अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं आई है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगी. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम इस सीजन लगातार दो जीत के साथ सही पटरी पर है. इयोन मोर्गन की केकेआर भी हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हुआ मुकाबला लगभग-लगभग जीत गई थी लेकिन खराब बल्लेबाजी की वजह से उन्होंने मैच गंवा दिया. ये मुकाबला रविवार को दोपहर 3.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा.

IPL 2021: RCB vs KKR: सर्वाधिक स्कोर:

RCB: 263/5 vs Gujarat Lions (2013)

KKR: 245/6 vs Kings XI Punjab (2018)

IPL 2021: RCB vs KKR न्यूनतम score:

RCB: 49 vs Kolkata Knight Riders (2017)

KKR: 67 vs Mumbai Indians (2008)

IPL 2021 RCB vs KKR: सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

RCB: 175* (क्रिस गेल)

KKR: 158*(ब्रेंडन मैकुलम)

IPL 2021 RCB vs KKR: बेस्ट बॉलिंग फिगर

RCB: 5/5 (अनिल कुंबले)

KKR: 5/15 (आंद्रे रसल)

IPL 2021 RCB vs KKR: सबसे ज्यादा रन

RCB: विराट कोहली – 6368

KKR: गौतम गंभीर – 3345

IPL 2021 RCB vs KKR: सबसे ज्यादा विकेट

RCB: युजवेंद्र चहल – 121

KKR: सुनील नारायण – 145

Read More