PBKS vs DC in IPL 2021: अपने जन्मदिन को राहुल ने बनाया खास, दिल्ली के खिलाफ बनाया अर्धशतक- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने एक समझदारी भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया है. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 122 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. राहुल ने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
A FIFTY for the birthday boy here at The Wankhede.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2021
वहीं उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी अपने खेल को अगले स्तर पर ले गए. मयंक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया है. मयंक 36 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इससे पहले केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होंने केवल 31 गेंदों पर अर्धशतक जमाया, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वो सिर्फ 50 गेंदों 91 रन बनाकर आउट हुए थे. अपनी पारी के दौरान राहुल ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. 28 वर्षीय ने पंजाब किंग्स के लिए 2,000 रन भी पूरे किए थे.
केएल राहुल पिछले साल आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर थे. उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे. इसमें 5 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल था. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल 2021 में अपनी सफलता को एक बार फिर दोहराना चाहेगा.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव करते हुए स्टीव स्मिथ और लुकमान मेरिवाला को टीम में शामिल किया. पंजाब किंग्स ने मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को टीम में जगह दी.