IPL 2021 RCB vs KKR: कोहली के चैलेंजर्स के सामने होंगे मोर्गन के नाइट्स, जानिए किसका पलड़ा भारी, टीम के आंकड़े, नतीजे

IPL 2021 RCB vs KKR: कोहली के चैलेंजर्स के सामने होंगे मोर्गन के नाइट्स, जानिए किसका पलड़ा भारी, टीम के आंकड़े, नतीजे : आईपीएल 2021 में फिलहाल सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ही एक ऐसी टीम है जो अब तक एक भी मैच नहीं हैारी. आरसीबी को आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ना है. दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता था. लेकिन दूसरा मैच केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गंवा दिया था. आत्मविश्वास से भरी आरसीबी चाहेगी कि वे विजयरथ से न उतरें और केकेआर को अपनी दूसरी जीत की ललकार होगी. केकेआर भले ही अपना पिछला मैच हार कर आ रही हो लेकिन आंद्रे रसल और नितीश राणा बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड
ये दोनों ही टीमें आईपीएल से शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं. दोनों के बीच आज तक 27 मैच खेले गए हैं. ये आंकड़े हल्का-सा केकेआर की ओर झुके हुए हैं. केकेआर ने आरसीबी को 15 बार हराया है और आरसीबी ने केकेआर को 12 बार हराया है. केकेआर दो बार इस लीग की चैंपियन भी बनी है और आरसीबी के पास अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं आई है.

Date Winner Won by Venue
21-Oct-2020 RCB 8 Wickets Abu Dhabi
12-Oct-2020 RCB 82 Runs Sharjah
19-Apr-2019 RCB 10 runs Kolkata
5-Apr-2019 KKR 5 Wickets Bengaluru
29-Apr-2018 KKR 6 Wickets Bengaluru
8-Apr-2018 KKR 4 Wickets Kolkata
7-May-2017 KKR 6 Wickets Bengaluru
23-Apr-2017 KKR 82 Runs Kolkata
16-May-2016 RCB 9 Wickets Kolkata
2-May-2016 KKR 5 Wickets Bangalore
2-May-2015 RCB 7 Wickets Bangalore
11-Apr-2015 RCB 3 Wickets Kolkata
22-May-2014 KKR 30 Runs Kolkata
24-Apr-2014 KKR 2 Runs Sharjah
12-May-2013 KKR 5 Wickets Ranchi
11-Apr-2013 RCB 8 Wickets Bangalore
29-Sep-2012 KKR 9 Wickets Bengaluru
28-Apr-2012 KKR 47 Runs Kolkata
10-Apr-2012 KKR 42 Runs Bangalore
14-May-2011 RCB 4 Wickets Bangalore
22-Apr-2011 RCB 9 Wickets Kolkata
10-Apr-2010 RCB 7 Wickets Bangalore
14-Mar-2010 KKR 7 Wickets Kolkata
12-May-2009 RCB 6 Wickets Centurion
29-Apr-2009 RCB 5 Wickets Durban
8-May-2008 KKR 5 Runs Kolkata
18-Apr-2008 KKR 140 Runs Bangalore

 

दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच: 27

आरसीबी ने जीते : 12

केकेआर ने जीते: 15

IPL 2021: RCB vs KKR: सर्वाधिक स्कोर:

RCB: 263/5 vs Gujarat Lions (2013)

KKR: 245/6 vs Kings XI Punjab (2018)

IPL 2021: RCB vs KKR न्यूनतम score:

RCB: 49 vs Kolkata Knight Riders (2017)

KKR: 67 vs Mumbai Indians (2008)

IPL 2021 RCB vs KKR: सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

RCB: 175* (क्रिस गेल)

KKR: 158*(ब्रेंडन मैकुलम)

IPL 2021 RCB vs KKR: बेस्ट बॉलिंग फिगर

RCB: 5/5 (अनिल कुंबले)

KKR: 5/15 (आंद्रे रसल)

IPL 2021 RCB vs KKR: सबसे ज्यादा रन

RCB: विराट कोहली – 6368

KKR: गौतम गंभीर – 3345

IPL 2021 RCB vs KKR: सबसे ज्यादा विकेट

RCB: युजवेंद्र चहल – 121

KKR: सुनील नारायण – 145