/ / गिरते और टूटते बाल बने परेशानी: क्या आप भी हैं इस समस्या से ​ग्रसित?

गिरते और टूटते बाल बने परेशानी: क्या आप भी हैं इस समस्या से ​ग्रसित?

इंटरनेट डेस्क। इंसान की सुंदरता का राज हैं बाल, अगर बाल नहीं तो चेहरा अजीबो गरीब दिखेगा। जी हां बाल से ही चेहरे की रौनक दिखती हैं। आज कौन नहीं चाहता हैं घने और सुंदर बाल। कुछ महिलाओं के बहुत ज्यादा ही हाल झड़ते और टूटते होते हैं। बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए अपनाए दही से बना पैक लगा सकती हैं। इससे बालों की सभी समस्याएं ही दूर हो जाती है।

-आधा कप दही में एक चम्मच शहद मिला लीजिए। अब इसमें एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लीजिए और इस पेस्ट को अब अपने बालों में लगा लीजिए। फिर इस मिक्सचर को 30 मिनट के लिए अपने बालों में ही लगा रहने दीजिए और इसके बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लीजिए।

-एलोवेरा के पौधे से ताजा एलोवेरा की पत्तियां निकाल लीजिए। इसके बाद तीन चम्मच एलोवेरा जैल में दो चम्मच दही मिला लीजिए। अब इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल को मिला लीजिए, इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए। फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लीजिए और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिए। अब अपने बालों को शैम्पू से धो लीजिए।

-एक बाउल में एक अंडा और दो चम्मच दही डाल लीजिए। अब इसमें अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए तथा एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प में 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। 20 मिनट बाद आप अपने बालों को एक माइल्ड शैम्पू से धो लीजिए।

-इसके लिए आप कच्चे केले के साथ दही, शहद तथा नींबू के रस को मिला लीजिए। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को अब अपने बालों में लगाना चाहिए। अब आप अपने बालों को शॉवर कैप लगा लीजिए तथा इसे आधे घंटे के लिए छोड़कर एक माइल्ड शैम्पू से धो लीजिए।

यह भी पढ़ें: 

ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका, लद्दाख में पर्यटकों को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर मिलती है मदद