पत्नी – आज क्या बनाऊं ?
पति – आलू है ?
पत्नी – नहीं
पति – पनीर है ?
पत्नी – नहीं
पति – अण्डा है ?
पत्नी – नहीं
पति – मीट है ?
पत्नी – नहीं
पति – ताला है ?
पत्नी – है
पति – तो किचन में लगा दे
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
लड़की – यार मुझे एक i-Phone लेना है
लड़का समझ गया ये मेरे से पैसे माँगेगी
लड़का – ले लो इसमें मैं क्या करूं ?
लड़की – कौन सी कंपनी का लूँ ?
लड़का – पतंजलि का लेले
उसमें वायरस और बैक्टीरिया नहीं आते
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया
लड़की – कौन हो तुम ? क्यों फोन किया ?
लड़का – जी आपका नाम क्या है ?
लड़की – शीतल
लड़की – अब बताइए आपका नाम क्या है ?
लड़का – पेयजल
लड़की – कमीने मेरा मजाक उडाता है
लड़का – सॉरी मेम, मेरा मतलब था – “फैजल”