IPL 2021: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत के बाद देखिए UPDATED POINTS TABLE, ORANGE AND PURPLE CAP के नए हकदार-

IPL 2021: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत के बाद देखिए UPDATED POINTS TABLE, ORANGE AND PURPLE CAP के नए हकदार- गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन की एक और रोमांचक जीत के बाद आईपीएल 2021 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 रनों से हारकर अंकतालिका में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई के पांच विकेट पर 150 रन जवाब में हैदराबाद की टीम 137 पर ऑल आउट हो गई. हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टॉ ने सबसे ज्याद 43 रन बनाए. मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन – तीन विकेट लिए.

IPL 2021 पॉइंट्स टेबल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर खिसक गई है. उन्होंने लगातार मैच जीते थे. बुधवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराया. रविवार को RCB का अगला मुकाबला KKR से है जहां टीम मुकाबला जीत एक बार फिर से टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी.

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 14 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात देकर अंकतालिका पर तीसरे स्थान पर है. गेंदबाज दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट ले लिए. फिर मोईन अली और फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से योगदान दिया.

Indian Premier League Points Table 2021

 

 

Team Pld Won Lost Tied N/R Net RR For Against Pts Form
1  Mumbai Indians 3 2 1 0 0 +0.367 461/60 439/60 4
  • L
  • W
  • W
2  Royal Challengers Bangalore 2 2 0 0 0 +0.175 309/40 302/40 4
  • W
  • W
3  Chennai Super Kings 2 1 1 0 0 +0.616 295/35.4 296/38.4 2
  • L
  • W
4  Delhi Capitals 2 1 1 0 0 +0.195 337/38.4 338/39.4 2
  • W
  • L
5  Rajasthan Royals 2 1 1 0 0 +0.052 367/39.4 368/40 2
  • L
  • W
6  Kolkata Knight Riders 2 1 1 0 0 +0.000 329/40 329/40 2
  • W
  • L
7  Punjab Kings 2 1 1 0 0 -0.909 327/40 324/35.4 2
  • W
  • L
8  Sunrisers Hyderabad 3 0 3 0 0 -0.483 457/60 486/60 0

 

ORANGE CAP-

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के आठवें मैच के बाद भी ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 80 रन बनाए थे उसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 57 रन बनाए. उन्होंने दो मैचों में कुल 137 रन बना लिए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन के कप्तान संजू सैमसन ने अपने पहले मैच में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि वो इस मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वो सिर्फ चार रन ही बना सके थे. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

तीसरे स्थान पर हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ शनिवार को 43 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर मनीष पांडे हैं और पांचवें पर ग्लेन मैक्सवेल हैं.

PURPLE CAP-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल को सिर पर पर्पल कैप सजी है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट लिए थे और कुल सात विकेट के साथ नंबर-1 पर हैं. उनके बाद राहुल चाहर हैं.

राहुल चाहर SRH के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद पर्पल कैप लीडरबोर्ड की दौड़ में हर्षल पटेल के लगभग बराबर पहुंच गए हैं. इस स्पिनर ने आईपीएल 2021 के नौंवे मैच में तीन विकेट लेकर इस सीजन अपने सात विकेट पूरे किए और पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर मौजूद हर्षल पटेल की बराबरी की.

तीसरे नंबर पर मुंबई के ट्रेंट बोल्ट हैं जिनके नाम 6 विकेट है. चौथे नंबर पर रसल हैं.

IPL 2021 Purple Cap

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts
1 2 2 8 52 7
HarshalPatel
2 3 3 12 89 7
Rahul Chahar
3 3 3 11.4 91 6
Trent Boult
4 2 2 5 47 6
Andre Russell
5 2 2 8 55 5
Avesh Khan
6 3 3 12 64 4
Rashid Khan
7 2 2 7 40 4
Chris Woakes
8 2 2 8 49 4
Deepak Chahar
9 2 2 8 54 4
Mohammad Shami
10 2 2 6 42 4

 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में रसल ने एक विकेट लिया था. बल्लेबाजी के लिए मशहूर रसल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो ओवर में 15 रन देते हुए पांच विकेट लिए. पांचवें  स्थान पर आवेश खान हैं.