/ / ये हैं अमरूद के औषधीय गुण, जो सेहत को रखेंगे ठीक

ये हैं अमरूद के औषधीय गुण, जो सेहत को रखेंगे ठीक

इंटरनेट डेस्क। अमरुद हमारी सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता हैं। इसका सेवन करने हम कई प्रकार की बीमारियां से बच सकते हैं। अमरूद पेट के अनेक विकार दूर करता है।

इस भोजन के बाद खाने से कब्ज, अफारा की शिकायत नहीं होती। ये सर्दी-जुकाम में अमरूद के बीजों का चूर्ण पानी के साथ लेने से आराम मिलता है। अमरूद में विटामिन सी ज्यादा होने से भी अनेक रोगों में लाभ होता है।

– कब्ज होने पर खाली पेट नियमित कुछ दिनों तक पके अमरूद का सेवन करने से कब्ज की परेशानी दूर हो जाती है।

-इसको काटकर उस पर काला नमक तथा कालीमिर्च का चूर्ण डालकर खाने से अफारा रोग दूर होता है और पाचन क्रिया सुधरती है।

– रात को सोते समय अमरूद के पत्तों को पीसकर पुल्टिस बनाकर बांधने से आंखों को दर्द, सूजन तथा लाली दूर होती है।

– इसके पत्तों को चबाने या इसके पत्तों के काढे में फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर हो जाता है।

-अमरूद कृमिनाशक भी है, छोटे बच्चों के पेट में कीडे हों, तो अमरूद के साथ शहद मिलाकर देने से कीडे समाप्त हो जाते हैं।

– कच्चे ताजा अमरूद कोपानी में भिगोकर चाशनी में डालकर बनाया हुआ मुरब्बा खाने से आंव की परेशानी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 

ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका, लद्दाख में पर्यटकों को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर मिलती है मदद