न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Fri, 16 Apr 2021 11:19 AM IST
सार
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.17 लाख दैनिक मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और अस्पताल में बिस्तरों की संख्या तेजी से भर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम सिस्टम को सुधार करने के लिए तैयार हैं और लगातार कोशिश कर रहे हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा कि हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है। वहीं डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ड़ॉक्टर परिस्थिति के मुताबिक फैसला ले सकते हैं।
We are now equipped with everything. We know all the techniques and guidelines. The only challenge is how to overcome the present surge in #Covid cases: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/WDnlxUxKDV
— ANI (@ANI) April 16, 2021
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार के पास कोरोना को लेकर एक साल का अनुभव है, इसलिए कोरोना की लड़ाई के खिलाफ पहले से ज्यादा तैयार हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को सकारात्मक माहौल देने की जरूरत है और सावधानी बरतनी की भी जरूरत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि समाज में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ी है लेकिन हमें धैर्य और साहस के साथ काम करते जाना है।