फस्र्ट दिनेश वर्मा मैमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन 28 अप्रैल से

चंडीगढ़, अमरजीत: फस्र्ट दिनेश वर्मा मैमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन 28 अप्रैल से 21 मई तक आई. वी. सी.ए. क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस संबध में जानकारी देते हुए टूर्नामैंट कमेटी के सदस्य अमरजीत कुमार ने बताया कि दिनेश वर्मा स्टेट व डिस्ट्रीक स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी थे।

लेकिन रोड एक्सीडेट में उनकी मृत्यु हो गई। जिनकी याद में फर्स्ट टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि इस टूर्नामैंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। हर टीम आपस में 4 लीग मैच खेलेगी। ग्रुप की टॉप दो टीमें के बीच फाइनल खेला जाएगा।

उन्होने बताया कि इस टूर्नामैंट में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी,एस.टिकंू क्रिकेट अकादमी मोहाली, वाई.जे.आर.क्रिकेट अकादमी – 24,क्रिस्टल स्पोट्स अकादमी-34,वाई.एम.सी.ए.क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़,चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी यू.टी.-1, डी.ए.वी.क्रिकेट अकादमी-8, सनराइर्ज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर, एस.टीकंू क्रिकेट अकादमी-ए ,सेंचुरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़,डी.ए.वी.क्रिकेट अकादमी पंचकुला तथा चैम्पियन क्रिकेट अकादमी खरड़ की टीमें भाग ले रही हैं।

Leave a Reply