/ / ‘रामायण’ को फिर किया जाएगा टीवी पर रीटेलीकास्ट

‘रामायण’ को फिर किया जाएगा टीवी पर रीटेलीकास्ट

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और महाराष्ट्र में लगातार बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। पिछले साल टीवी पर ऑन एयर हुआ शो रामायण एक बार फिर से रीटेलीकास्ट किया जाएगा और जिसके तहत शो की एक्ट्रेंस दीपिका चिखलिया काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका ने अपना एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया ।

उन्होंने सीता के किरदार में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रामायण को एक बार फिर से छोटे पर्दे पर प्रसारित किया जाएगा। पिछले साल लॉकडाउन में रामायण का प्रसारण किया गया था और ऐसा लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है। ये शो न सिर्फ मेरी बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी का हिस्सा रहा है।”

उन्होंने लिखा, “आइए और हमारी कम्युनिटी का हिस्सा बनिए और अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ रामायण की कहानी साझा कीजिए। स्टार भारत पर हर रोज शाम 7 बजे देखिए रामानंद सागर की रामायण।” फैंस भी इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित हैं। वहीं अब लॉकडाउन के पीरियड को फिर से शुरू किया जाता हुआ दिखाई दे रहा है। और लोगों को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

पिछले साल इस शो ने इतिहास रचते हुए टीआरपी के नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं लोगों ने अपने पुराने दौर को याद करते हुए इस शो का आनंद उठाया था। अब देखना होगा लोग इस साल भी इस शो को कितना पसंद करेंगे। पिछले साल इस शो को दूरदर्शन चैनल पर आॅन एअर किया गया था। इसी के साथ-साथ दूरदर्शन के अन्य शोज को भी रीटेलीकास्ट किया गया था। जिससे लोग उन्ही पुराने दौर को फिर से जी पाए।