
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Tanuja Yadav
Updated Fri, 16 Apr 2021 07:49 AM IST
सार
महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना संक्रमित पति की मौत हो जाने के बाद पत्नी को लगा सदमा। तीन साल के बच्चे के साथ तालाब में कूदकर दी अपनी जान। परिवार में दो लड़के और एक लड़की थी। पति की मौत के बाद पेट भरने का साधन ना होने के दुख के चलते पत्नी ने उठाया ये कदम।
कोरोना से पति की हुई मौत, सदमे में पत्नी ने दी अपनी जान
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना का खौफ लोगों में इस तरह फैल रहा है कि लोग अब मौत को गले लगाने लगे हैं। बता दें कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है और महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी यहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ मेें लोहा तहसील में एक पूरा परिवार कोरोना की वजह से खत्म हो गया। इस परिवार में कोरोना को केवल एक ही शख्स को ही हुआ था लेकिन परिवार पूरा ही तबाह हो गया। हनुमंत शंकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए चाट बेचते थे लेकिन कोरोना की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
अपने पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी सदमे में आ गई और अपनी तीन साल के बच्चे के साथ तालाब में कूदकर मर गई। बता दें कि इलाज के दौरान ही हनुंमत शंकर की मौत हो गई थी। हनुमंत के परिवार में दो लड़के और एक लड़की थी। पुलिस की माने तो पति की मौत के बाद पेट भरने का साधन ना होने के दुख के चलते पत्नी ने अपने तीन साल के लड़के के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
खानाबदोश की तरह अपना जीवन यापन कर रहे ऐसे लोगों की संख्या 500 है, जिनके पास ना तो राशन कार्ड है और दूसरी सरकारी प्रमाण पत्र। यही वजह है कि ये लोग सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं ले पाते हैं।