IPL 2021 CSK vs PBKS: एक IPL फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने एमएस धोनी : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेलने जा रहे हैं. वे आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेल रहा है. शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने ये आंकड़ा छुआ है. 39 वर्षीय धोनी ने 2016 और 2017 को छोड़ कर साल 2008 से सीएसके के लिए ही खेल रहे हैं. ये दो साल टीम को सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं. सीएसके के लिए खेले गए 200 मैचों में चैंपियंस लीग टी20 के मैच भी शामिल हैं.
माही ने सीएसके के लिए 175 मैच आईपीएल में खेले हैं और 24 मैच चैंपियंस लीग टी20 में खेले हैं.
Toss Update: @ChennaiIPL captain @msdhoni wins the toss and opts to bowl first against @PunjabKingsIPL.https://t.co/P8VzT4XXbb #PBKSvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/xUzvTEkpRV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2021
सीएसके को धोनी ने तीन ट्रॉफी जिताई हैं. वो आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. मैच की बात करें तो आईपीएल 2021 के आठवें मुकाबले में धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
आपको बता दें कि दोनों ही टीमों की इस सीजन की शुरुआत बिलकुल अलग थी. जहां चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स से सात रनों से हार का सामना करना पड़ा वहीं पंजा ने चार रनों से राजस्थान को हराया था.
वानखेड़े का ट्रैक लाल और पीली मिट्टी से बना है. तो इससे बाउंस और ज्यादा रन बनने की उम्मीद की जा सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए ये फायदेमंद रहेगी. ड्यू फैक्टर भी फर्क डाल सकती है.
मैच डीटेल्स-
मैच: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (पीबीकेएस बनाम सीएसके)
दिनांक: 16 अप्रैल 2021
समय: शाम 7:30 बजे भारतीय समय अनुसार
पीबीकेएस का प्लेइंग XI – Mayank Agarwal, Chris Gayle, Deepak Hooda, Nicholas Pooran, Shahrukh Khan, Jhye Richardson, Murugan Ashwin, Riley Meredith, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
सीएसके का प्लेइंग XI- Ruturaj Gaikwad, Faf du Plessis, Suresh Raina, Moeen Ali, Ambati Rayudu, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Sam Curran, Dwayne Bravo, Shardul Thakur, Deepak Chahar