PBKS vs CSK in IPL 2021: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में धोनी की सेना, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

PBKS vs CSK in IPL 2021: पंजाब के खिलाफ पहली जीत की तलाश में धोनी की सेना, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन- आईपीएल(Ipl) में आज का मुकाबल पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के बीच होने वाला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब (Punjab Kings) ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं, चेन्नई ने इस सीजन खेले अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार गई थी।

आज के मैच में धोनी की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपनी पहली जीत तलाशने उतरेगी। वहीं, पंजाब अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी। आईए आपको बताते हैं कि आज के मैच में चेन्नई कौन से प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

पहले मैच में नहीं चली गेंदबाजी

पहले मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी शानदार रही थी। आईपीएल में इस सीजन वापसी कर रहे सुरेश रैना ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था। वहीं, पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेजे गए मोईन अली ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। हालांकि, टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी महेंद्र सिंह धोनी का आउट ऑफ फॉर्म होना है। पिछले सीजन से ही उनका बल्ला खामोश है। वह तो भला हो सैम कुर्रन और रविंद्र जडेजा का जिन्होंने पहले मैच में आखिरी में आकर रन बना दिए।

क्या था हारने का कारण?

पहले मैच में चेन्नई का कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया। चेन्नई के मैच हारने का सबसे बड़ा कारण यही था। दिल्ली के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम  को अपनी गेंदबाजी पर मेहनत करना चाहेगी। साथ ही टीम का क्षेत्ररक्षण भी अव्वल दर्जे का नहीं था। मैच के दौरान उन्होंने कई कैच टपकाए। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धोनी एक मैच के बाद अपनी टीम बदलने में विश्वास नहीं रखते हैं।इसलिए आज के मैच में वह इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।