IPL 2021 PBKS vs CSK LIVE: चेन्नई की सुपर गेंदबाजी, 20 ओवर में 106 रन बना सकी पंजाब

IPL 2021 PBKS vs CSK: क्या किंग्स पर भारी पड़ सकते हैं सुपरकिंग्स? यहां देखिए LIVE अपडेट्स : पंजाब किंग्स ने अपनी पारी खेल ली है और 20 ओवर में वे सिर्फ 106 रन बना सके. उन्होंने आठ विकेट खोए. चेन्नई के गेंदबाजों ने पूरी पारी में पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.

47 रन बनाकर पंजाब की आखिरी उम्मीद शाहरुख खान को सैम करन ने आउट कर दिया. रविंद्र जडेजा ने खान का कैच पकड़ा.

मैच के 13वें ओवर में ऑलराउंंडर मोईन अली ने 12 रनों पर झाय रिचर्डसन को आउट किया. ये पंजाब का छठा विकेट था. उसके बाद पंजाब का सातवां विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिया. शाहरुख खान पर पंजाब किंग्स की उम्मीदें टिकी हैं.

मैच के सातवें ओवर में पंजाब ने अपना पांचवां विकेट खो दिया. दीपक हुड्डा का कैच फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा और दीपक के नाम एक और विकेट हो गया. इसी के साथ दीपक चाहर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर चार विकेट लिए. ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

पांचवें ओवर में क्रिस गेल 10 रन बना कर आउट हुए. उसके बाद निकोलस पूरन भी बिना खाता खोले आउट हुए.

दीपक चाहर के ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल रन आउट हुए. 2.5 ओवर में रविंद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट कर उन्हें चलता किया. राहुल ने महज 5 रन बनाए.

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने पहले ओवर डाला और पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया. मयंक के जाने के बाद क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर बने हुए थे.

IPL 2021 LIVE: Punjab Kings Innings 100/7 (19 ovs)
Batsmen R B 4S 6S SR
Lokesh Rahul (WK/C) runout (RA Jadeja) 5 7 1 0 71.43
Mayank Agarwal b DL Chahar 0 2 0 0 0.00
Chris Gayle c RA Jadeja b DL Chahar 10 10 2 0 100.00
Deepak Hooda c F du Plessis b DL Chahar 10 15 1 0 66.67
Nicholas Pooran c SN Thakur b DL Chahar 0 2 0 0 0.00
Shahrukh Khan Not out 47 35 4 2 134.29
Jhye Richardson b MM Ali 15 22 2 0 68.18
Murugan Ashwin c F du Plessis b DJ Bravo 6 14 0 0 42.86
Mohd Shami Not out 4 7 0 0 57.14
Extra 3 (b 0, w 3, nb 0, lb 0)
Total 100/7 (19)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 1 13 4 3.25
Sam Curran 2 0 6 0 3.00
Shardul Thakur 4 0 35 0 8.75
Ravindra Jadeja 4 0 19 0 4.75
Moeen Ali 3 0 17 1 5.67
Dwayne Bravo 2 0 10 1 5.00
Fall Of Wickets FOW Over
MA Agarwal 1-1 0.4
KL Rahul 2-15 2.5
CH Gayle 3-19 4.2
Nicholas Pooran 4-19 4.4
DJ Hooda 5-26 6.2
JA Richardson 6-57 12.1
Murugan Ashwin 7-87 16.5

 

एमएस धोनी ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच है. इसी के साथ धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने किसी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे.

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की पंजाब किंग्स आज आमने-सामने होंगे. आईपीएल 14 का आठवां मुकाबला आज मुंबई कगे वानखेड़े स्टेडियम में खेल जाएगा. दोनों ही टीमों की इस सीजन की शुरुआत बिलकुल अलग थी. जहां चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स से सात रनों से हार का सामना करना पड़ा वहीं पंजा ने चार रनों से राजस्थान को हराया था.

वानखेड़े का ट्रैक लाल और पीली मिट्टी से बना है. तो इससे बाउंस और ज्यादा रन बनने की उम्मीद की जा सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए ये फायदेमंद रहेगी. ड्यू फैक्टर भी फर्क डाल सकती है.

IPL 2021 PBKS vs CSK ड्रीम 11 टीम प्रिडिक्शन IPL 2021 LIVE मैच की जानकारी

मैच: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (पीबीकेएस बनाम सीएसके)
दिनांक: 16 अप्रैल 2021
समय: शाम 7:30 बजे भारतीय समय अनुसार

पीबीकेएस का प्लेइंग XI – Mayank Agarwal, Chris Gayle, Deepak Hooda, Nicholas Pooran, Shahrukh Khan, Jhye Richardson, Murugan Ashwin, Riley Meredith, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

सीएसके का प्लेइंग XI- Ruturaj Gaikwad, Faf du Plessis, Suresh Raina, Moeen Ali, Ambati Rayudu, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Sam Curran, Dwayne Bravo, Shardul Thakur, Deepak Chahar

आईपीएल 2021 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड : केएल राहुल (कप्तान /विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल। दर्शन बालकांड, क्रिस जॉर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पूरा स्क्वाड : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, नारायण जगदीश बेन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम। हरिशंकर रेड्डी, के। भगत वर्मा, सी हरि निशाथ, आर साई किशोर।