SA vs PAK 4th T20 LIVE: भारत में कब और कहां देखें- साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान मैच, क्या होगी प्लेइंग इलेवन?- साउथ अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम शानदार लय में है। तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी उसने 2-1 की बढ़त बना ली है। आज होने वाले चौथे टी-20 में भी बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम अपनी विजयी लय को कायम रखना चाहेगी। हालांकि मेजबान साउथ अफ्रीका भी यहां वापसी करना चाहेगी और वह वनडे सीरीज की हार के बाद टी20 सीरीज बराबर करने करने की पुरजोर कोशिश करेगी।
साउथ अफ्रीका, संभावित एकादश: जामनमैन मालन, एडन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, पाइट वैन बिलजोन, जॉर्ज लिंडे, वियान मुल्डर, लुथो सिपामला, बेयूर हेंड्रिक, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी
पाकिस्तान, संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, आसिफ अली, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज, शहीद शाह अफरीदी, हारिस रऊफ
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथा टी-20i मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के चौथे टी-20i मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 5:30 बजे होगा।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20I मैच का लाइव प्रसारण भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20I मैच की live streaming आप Disney+ hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) पर देख सकते हैं।
इस सीरीज के लिए दोनों टीमें:-
साउथ अफ्रीका: जनेमन मालन, रासी वैन डेर ड्यूसन, सिसंडा मागला, विहान लुबे, लिजाद विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, हेनरिक क्लासेन (C), काइल वैरने, बेयूर हेन्ड्रिक्स, पाइट वैन बिलजोन, मिगेल प्रीटोरियस, डिवाइन प्रीटोरियस, टैबॉन सिपामला, रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन
पाकिस्तान: बाबर आज़म (C), शारजील खान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, अब्दुल्ला शफीक, हैदर अली, दानिश अजीज, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद। जामिर, अरशद इकबाल, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज, सरफराज, सरफराज अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर, हसन अली.