IPL 2021 PBKS vs CSK: चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला आज, जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी

IPL 2021 PBKS vs CSK: चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला आज, जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी- आईपीएल(IPL 2021) में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। अपने पहले मैच में चेन्नई को जहां दिल्ली के हाथों हार का सामन करना पड़ा था। वहीं, पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबलें खेले गए हैं। इन 23 मैचों में 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबला अपने नाम किया है। वहीं, 9 बार पंजाब किंग्स ने मैच जीता है।

चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 240 रन का है। वहीं, पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 231 बनाए हैं। अगर न्यूनतम स्कोर की बात करें तो चेन्नई का पंजाब के खिलाफ 120 रन है। वहीं, पंजाब का चेन्नई के खिलाफ सबसे कम स्कोर 92 रन रहा है।

इस सीजन चेन्नई को हो रही हैं मुश्किलें 

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में होम ग्राउंड पर मैच न होने से टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही है। वानखेड़े की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है और उसके लिहाज से चेन्नई की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी पड़ जाती है। 2020 में भी UAE में बल्लेबाजी के लिए मददगार पिचों पर CSK की टीम संघर्ष करती दिखी थी।

दूसरी ओर पंजाब की टीम के लिए इस तरह की कोई समस्या नहीं है। पंजाब का टॉप ऑर्डर काफी खतरनाक है। कप्तान राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन टॉप-4 में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। वहीं, पिछले मैच में दिपक हुड्डा की बल्लेबाजी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उनकी बल्लेबाजी से टीम राजस्थान के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। आज के मैच में एकतरफ चेन्नई चाहेगी की जल्द से जल्द इन बल्लेबाजों को आउट करें।

दोनों टीमों की गेंदबाजी है खराब

गेंदबाजी दोनों ही टीमों की खराब है। सपाट पिचों पर रफ्तार वाले गेंदबाज की जरूरत होती है, लेकिन चेन्नई के अधिकांश मीडियम पेसर 125-130 किलोमीटर की रफ्तार वाले हैं। वहीं, पंजाब के विदेशी गेंदबाज भारतीय पिचों के हिसाब से लेंथ एडजस्ट नहीं कर पाए हैं। रिले मेरिडिथ और जे रिचर्डसन दोनों ही राजस्थान के खिलाफ मैच में संघर्ष करते दिखे थे।