IPL 2021 PBKS vs CSK: राहुल और वानखेड़े के लव अफेयर का हल निकाल पाएंगे सुपरकिंग्स? : केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (PBKS) को आज तीर बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना वानखेड़े स्टेडियम में करना है. पंजाब ने जहां अपना पहला मैच जीत कर आ रही है वहीं धोनी की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मात खा कर आ रहे हैं.
आज के मैच की बात करें को धोनी के धुरंधरों को केएल राहुल और वानखेड़े स्टेडियम के लव अफेयर से परेशानी हो सकती है. 28 वर्षीय राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए वानखेड़े में तीन मैचों में अब तक दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. मजे की बात ये है कि पंजाब के लिए राहुल कभी भी 90 के स्कोर से पहले आउट नहीं हुए हैं. इस वेन्यू पर उनके आखिरी तीन स्कोर – 94, 100* और 91 रन रहा है.
केएल राहुल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में कुछ खास जरूर है जो उनके लिए लकी साबित होता है. ये पंजाब किंग्स के कप्तान के लिए काफी फायदेमंद है. पिच और स्टेडियम को देख कर ऐसा लगता है कि ये खास कर राहुल के लिए ही बनी हैं. घास वाली पिच पर एक्स्ट्रा पेस को राहुल काफी एंजॉय करते हैं. उनके बल्ले पर गेंद खूबसूरती से आती है जो राहुल जैसी क्षमता और टाइमिंग वाले खिलाड़ी के लिए काफी है.
सलामी बल्लेबाज राहुल के लिए वहां की तेज पिच बेहद फायदेमंद रहेगी, उनको बस गैप ढूंढ़ कर चौके जड़ने हैं, खास कर वे ये काम पावरप्ले में कर सकते हैं. पिच के अलावा स्टेडियम भी राहुल को काफी सूट करता है. वहां पर विकेट के स्ट्रेट और स्क्वायर पर बाउंड्री छोटी है जो राहुल को उनका पसंदीदा शॉट्स खेलने का ज्यादा से ज्यादा मौका देती हैं. राहुल का पसंदीदा शॉट्स हैं- गेंदबज के सिर के ऊपर से ड्राइव और फ्लिक शॉट. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अपने पांच में से तीन छक्के गेंदबाज के सिर के ऊपर से या फिर पुल कर क मारे थे.
IPL 2021 PBKS vs CSK: संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: KL Rahul, Mayank Agarwal, Chris Gayle, Dawid Malan, Nicholas Pooran, Shahrukh Khan, Jhye Richardson, Ishan Porel, Murugan Ashwin, Mohammed Shami, Ravi Bishnoi
चेन्नई सुपर किंग्स: Robin Uthappa, Ruturaj Gaikwad, Faf du Plessis, Suresh Raina, MS Dhoni (c), Ravindra Jadeja, Sam Curran, Dwayne Bravo, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Krishnappa Gowtham