IPL 2021 RR vs DC: रॉयल्स का स्क्वॉड मजबूत है, हर परिस्थिति में अच्छा परिणाम देने के काबिल है- संजू सैमसन

IPL 2021 RR vs DC: रॉयल्स का स्क्वॉड मजबूत है, हर परिस्थिति में अच्छा परिणाम देने के काबिल है- संजू सैमसन : आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि उनकी टीम एक मजबूत टीम है और हर तरह की परिस्थिति में अच्छा परिणाम दे सकती है.

रॉयल्स ने सीजन का अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से महज चार रनों से गंवा दिया था. सैमसन ने उस मैच में 119 रन बनाए थे. उसके बाद मंगलवार को उन्हें एक बुरी खबर भी मिल गई थी. टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अंगुली पर लगी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा, “स्क्वॉड में बहुत अच्छा माहौल है. हम पिच पर लौटने और बेहतर करने के लिए बेकरार हैं. हमने पिछले मैच में अच्छा खेला था लेकिन जीत से चूक गए थे. मुझे लगता है कि हमको प्रोसेस फॉलो करना है और एक के बाद एक मैच खेलते जाना है. जरूरी है कि हम अपने काम पर फोकस करें, हमें खुद को व्यक्त करना है और वैसी क्रिकेट खेलनी है जैसी हम खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारी टीम बहुत मजबूत है और हम भिन्न परिस्थितियों में अच्छे रिजल्सट्स हम पा सकते हैं.”

इसके अलावा टीम के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया ने कहा, “जब मैं गेंदबाजी करने आया तो काफी कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा था और अपनी जिंदगी के इतने बड़े पल के लिए काफी समय से खुद को तैयार कर रहा था. मेरे नजरिए से ये बिलकुल सही था कि मैं अपने डेब्यू मैच पर अच्छा खेल दिखा सका लेकिन ये भी बात सच है कि मुझे इससे भी ज्यादा अच्छा तब लगता जब हम मैच जीत जाते.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा था कि हम आखिरी के ओवर में और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे, खास कर 14वें ओवर के बाद, अब हमारे पास मैका है कि दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले अपनी कमजोरियों पर काम करें.