RR vs DC LIVE, IPL 2021 LIVE Score: रन आउट हुए ऋषभ पंत, DC 93/5 (13); देखिए लाइव अपडेट

RR vs DC LIVE, IPL 2021 LIVE Score: RR vs DC LIVE, IPL 2021 LIVE Score: संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने जीता टॉस, दिल्ली पहले करेगा बल्लेबाजी, देखिए लाइव अपडेट-दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले मैच में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. पृथ्वी शॉ दो रन, शिखर नौ रन, रहाणे आठ रन और स्टायनिश बिना खाता खोले आउट हुए. पंत अर्धशतक बनाकर रन आउट हो गए हैं. उन्होंने तेवतिया के ओवर में चार चौके लगाए. वहीं राजस्थान के लिए उनादकट ने चार ओवर में 15 रन देते हुए तीन विकेट झटके हैं.

Delhi Capitals Innings 93/5 (13 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Prithvi Shaw c DA Miller b JD Unadkat 2 5 0 0 40.00
Shikhar Dhawan c SV Samson b JD Unadkat 9 11 1 0 81.82
Ajinkya Rahane c & b JD Unadkat 8 8 1 0 100.00
Rishabh Pant (WK/C) runout (R Parag) 51 32 9 0 159.38
Marcus Stoinis c Jos Buttler b M Rahman 0 5 0 0 0.00
Lalit Yadav Not out 19 17 3 0 111.76
Tom Curran Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 4 (b 0, w 4, nb 0, lb 0)
Total 93/5 (13)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Chetan Sakariya 2 0 13 0 6.50
Jaydev Unadkat 4 0 15 3 3.75
Chris Morris 2 0 20 0 10.00
Mustafizur Rahman 2 0 9 1 4.50
Riyan Parag 2 0 16 0 8.00
Rahul Tewatia 1 0 20 0 20.00
Fall Of Wickets FOW Over
PP Shaw 1-5 1.6
S Dhawan 2-16 3.1
Ajinkya Rahane 3-36 5.5
MP Stoinis 4-37 6.5
RR Pant 5-88 12.4

 

राजस्थान के सकारिया और उनादकट ने किफायती गेंदबाजी की है. दिल्ली ने 3.1 ओवर में दो विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. पिछले मैच में 72 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ इस मैच में पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन भी नौ रन बनाकर आउट हुए.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिमरोन हेटमायर इस मैच में नहीं खेलेंगे, उनकी जगह तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा खेलते हुए नजर आएंगे. ललित यादव डेब्यू करेंगे. चोट के कारण बेन स्टोक्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं उनकी जगह इस मैच में डेविड मिलर खेल रहे हैं. जबकि उनादकट को गोपाल की जगह टीम में शामिल किया गया है.

टॉस जीतने के बाद पंत और सैमसन ने क्या कहा- पढ़िए

पंत: टॉस कोई मायने नहीं रखता. सतह अच्छी लग रही है. जो टीम अच्छा खेलती है वो जीतती है. हेटमायर की जगह रबाडा आए हैं. ललित यादव डेब्यू करेंगे.

टॉस के बाद सैमसन ने कहा: हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. यही स्थिति की मांग है. हमें सीखने के अनुभव लेने होंगे और आगे बढ़ना होगा. हमारे पास हर बल्लेबाज के लिए योजना है. स्टोक्स की जगह मिलर आए हैं. उनादकट ने गोपाल की जगह ली.

टीमें ( प्लेइंग इलेवन)

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, टॉम कुरेन, आवेश खान

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): मनन वोहरा, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, जोस बटलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन्य सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान

पिच रिपोर्ट – RR vs DC: साइमन डॉल ने कहा, ”एक और अच्छी सतह देखने में लग रही है, घास अच्छी तरह से कवर है. इस पिच पर फिर से बहुत सारे रन बनने वाले हैं.”

एक करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स से पहला मैच हारने के बाद संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के खिलाफ फिनिश लाइन पार करने के लिए योजना निर्धारित करनी होगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहला मैच जीतकर एक अच्छी शुरुआत की है लेकिन उन्हें सीजन के शुरुआती चरण में ही कई चीजों पर काम करने की जरूरत है.

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से बड़ी खबर आ रही है – शम्स मुलानी को कोविड-19 के कम दिनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी आए हैं.

मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज मुलानी वीवो आईपीएल के प्लेयर रेगुलेशन के तहत अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए हैं.

मुलानी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक 10 प्रथम श्रेणी, 30 सूची ए और 25 टी 20 में भाग ले चुके हैं. यह VIVO IPL में उनका पहला अनुभव होगा. हालांकि, दिल्ली कैपिटल छोड़ने के बाद मुलानी को इस सीजन में एक और आईपीएल फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

 

IPL में RR बनाम DC के हेड टू हेड आंकड़े:

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच उन प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें दोनों टीम समान रूप से तैयार रहते हैं. अब तक गए 22 मैचों में दोनों ही टीमों ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिससे जीत की भविष्यवाणी करना और भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा, ऐसे कई उदाहरण हैं जब इनका मैच किसी भी दिशा में मुड जाता हैं. लेकिन दिल्ली आरआर के सामने एक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी क्योंकि उन्होंने आरआर के खिलाफ अपने आखिरी पांच मैच जीते हैं.

आईपीएल के पहले संस्करण में चैंपियन बनने के बाद, राजस्थान रॉयल्स पिछले 12 वर्षों में इसे दोहरा नहीं पाई है। उनके पास जो आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता है, उस हिसाब से आरआर ने उसे कम हासिल किया है. IPL 2021 की शुरुआत इसी तरह से हुई. संजू सैमसन के 119 के बावजूद, राजस्थान की टीम PBKS के खिलाफ जीतने में नाकाम रही। इसके अलावा, वो एक कमजोर पक्ष में भी होंगे क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले मैच में चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता पर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है.