IPL 2021 Orange Cap: नितीश राणा शीर्ष स्थान पर पहुंचे, मैक्सवेल, पांडे और राहुल में कड़ी टक्कर

IPL 2021 Orange Cap: नितीश राणा शीर्ष स्थान पर पहुंचे, मैक्सवेल, पांडे और राहुल में कड़ी टक्कर- कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के शुरुआती मैचों में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में 56 गेंदों में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले राणा ने मंगलवार को दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद वो ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में 137 रनों के साथ संजू सैमसन (119) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

राणा घरेलू क्रिकेट में हुए टूर्नामेंट से ही शीर्ष स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैचों में 398 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी बनाए. हालांकि आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मैच से राणा बाहर हो सकते थे क्योंकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले अच्छा कमबैक किया और उनकी अगली रिपोर्ट नेगेटिव आई.

ऑरेन्ज कैप होल्डर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. बैंगलोर के खिलाफ 38 रन बनाने वाले मनीष पांडे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 99 रन हैं.

रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल हैदराबाद के खिलाफ 59 रनों की पारी खेलते हुए इस लीडरबोर्ड में चौथे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 91 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

IPL 2021 Orange Cap

 No. Player M Ins NO Runs HS Avg BF SR 100/50 4s/6s
1 Nitish Rana  2 2 0 137 80 68.50 103 133.00 0/2 15/6
2 Sanju Samson 1 1 0 119 119 119.00 63 188.88 1/0 12/7
3 Manish Pandey 2 2 1 99 61 91.00 83 99.00 0/1 4/5
4 Glenn Maxwell 2 2 0 98 59 49.00 69 142.02 0/1 8/5
5 KL Rahul 1 1 0 91 91 91.00 50 182.00 0/1 7/5