RR vs DC LIVE, IPL 2021 LIVE Score: आईपीएल के दो युवा कप्तान संजू सैमसन और ऋषभ पंत होंगे आमने-सामने, कुछ देर में होगा टॉस, देखिए लाइव अपडेट

एक करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स से पहला मैच हारने के बाद संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के खिलाफ फिनिश लाइन पार करने के लिए योजना निर्धारित करनी होगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहला मैच जीतकर एक अच्छी शुरुआत की है लेकिन उन्हें सीजन के शुरुआती चरण में ही कई चीजों पर काम करने की जरूरत है.

IPL में RR बनाम DC के हेड टू हेड आंकड़े:

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच उन प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें दोनों टीम समान रूप से तैयार रहते हैं. अब तक गए 22 मैचों में दोनों ही टीमों ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिससे जीत की भविष्यवाणी करना और भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा, ऐसे कई उदाहरण हैं जब इनका मैच किसी भी दिशा में मुड जाता हैं. लेकिन दिल्ली आरआर के सामने एक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी क्योंकि उन्होंने आरआर के खिलाफ अपने आखिरी पांच मैच जीते हैं.

आईपीएल के पहले संस्करण में चैंपियन बनने के बाद, राजस्थान रॉयल्स पिछले 12 वर्षों में इसे दोहरा नहीं पाई है। उनके पास जो आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता है, उस हिसाब से आरआर ने उसे कम हासिल किया है. IPL 2021 की शुरुआत इसी तरह से हुई. संजू सैमसन के 119 के बावजूद, राजस्थान की टीम PBKS के खिलाफ जीतने में नाकाम रही। इसके अलावा, वो एक कमजोर पक्ष में भी होंगे क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले मैच में चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता पर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है.

टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबादा, एनरिच नोर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम कुरेन और सैम बिलिंग्स।