IPL 2021: दिल्ली में आईपीएल मैच के 7 दिन पहले स्टेडियम हो जाएगा सील, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी

IPL 2021: दिल्ली में आईपीएल मैच के 7 दिन पहले स्टेडियम हो जाएगा सील, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी- भारत की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए थे जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. ऐसे में दिल्ली युद्ध स्तर पर इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे लेग के आयोजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इस क्रम में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 28 अप्रैल को पहले मैच की शुरुआत से एक सप्ताह पहले 21 अप्रैल से आयोजन स्थल – अरुण जेटली स्टेडियम को सील करने का निर्णय लिया है.

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बुधवार को एक विशेष साक्षात्कार में Insidesport.co को बताया, ”कोविड 19 मामलों के प्रसारण को देखते हुए पहले मैच से एक सप्ताह पहले स्टेडियम को सार्वजनिक और बाहरी लोगों के लिए सील कर दिया जाएगा. 21 अप्रैल से किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्टेडियम के आसपास या अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पुलिस मैच से दो दिन पहले वेन्यू को अपने कब्जे में ले लेगी. केवल प्रसारणकर्ता और बहुत महत्वपूर्ण बीसीसीआई और डीडीसीए सदस्यों को इस अवधि के दौरान प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. किसी भी अधिकारी के परिवार के किसी सदस्य को अनुमति नहीं दी जाएगी.”

वेन्यू पर तैयारी को लेकर डिटेल्स देते हुए मनचंदा ने कहा, ”मैच के दिनों पर हम स्टेडियम के 22 गेटों में से केवल 4 से 5 गेट खोल रहे हैं. सुरक्षा के उद्देश्य से लगभग 200 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी. किसी भी कीमत पर बाहरी व्यक्ति या किसी भी दर्शक को स्टेडियम के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. तीन जोन बनाए जाएंगे. जिसमें से एक और दो में टाइट बायो-बबल होगा. दोनों टीमों का प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा. बायो बुलबुले के सभी 3 क्षेत्र कड़ाई से उस क्षेत्र में जुड़े लोगों के लिए हैं.

बायो बबल के जोन 1 में आईपीएल की टीमें और सहयोगी स्टाफ शामिल होंगे. जोन 2 में एक बायो-बबल होगा जिसमें प्रसारकों और उनके सहायक कर्मचारी शामिल होंगे और जोन 3 में 15 बीसीसीआई, आईपीएल और डीडीसीए अधिकारियों के साथ ग्राउंड स्टाफ, हाउसकीपर और प्रत्येक फ्रेंचाइजी के 30 सदस्य शामिल हैं.”

डीडीसीए के संयुक्त सचिव ने कहा, ”BCCI और IPL से जुड़ी छोटी टीमें पहले से ही दिल्ली में हैं. उन्हें उनके होटल के कमरों में टीका लगाया गया और क्वारंटीन में हैं. वे प्रतिदिन व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे और स्थिति की निगरानी करेंगे. सभी टीमें उनके निजी जेट में यात्रा करेंगी, पायलट भी क्वारंटीन में हैं. चार्टर्ड बसों के ड्राइवर और हेल्पर्स जो आईपीएल के खिलाड़ियों और हवाई अड्डे से सहायक कर्मचारियों को उनके संबंधित होटलों में ले जाएंगे, उन्हें भी टीका लगाया गया है और वे 15-दिवसीय क्वारंटीन से गुजर रहे हैं जिसके बाद वे बायो-बुलबुले में प्रवेश करेंगे. बस जोन 1 में प्रवेश नहीं करेगी और खिलाड़ियों को उनके गेट पर छोड़ देगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”सभी डीडीसीए अधिकारियों और कर्मचारियों के सदस्यों को कोविड टीके मिले हैं. इनमें डीडीसीए के शीर्ष अधिकारी, एपेक्स काउंसिल के सदस्य और निदेशक मंडल से लेकर डीडीसीए के कर्मचारी और सभी कर्मचारी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इससे पहले भी उनका पूरी तरह से परीक्षण किया गया था और लगभग सभी नकारात्मक आए थे. हम सिर्फ 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं और समय-समय पर परीक्षण किए जाते रहेंगे.”

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के सभी मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है: