ICC ODI Rankings: बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, विराट कोहली दूसरे पायदान पर खिसके : आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से नंबर-1 वनडे बल्लेबाज थे. अब बाबर 865 प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं. इस सूची में दूसरा स्थान विराट कोहली के नाम हो गया है. उनको एक स्थान का नुकसान हुआ है. तीसरे स्थान पर भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा हैं.
आपको बता दें कि 26 वर्षीय बाबर ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले गए मैच में 82 गेंदों का सामना कर 94 रन बनाए थे. इससे उनको 13 अंकों का फायदा मिला और उन्होंने 865 प्वॉइंट्स पूरे किए और ऐसे में उनके पास कोहली से आठ अंक ज्यादा हो गए और वो नंबर-1 बल्लेबाज बन गए.
2010 और 2012 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार रहे बाबर साल 2015 से वनडे खेल रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 837 प्वॉइंट्स के साथ शुरू की थी. फिर पहले मैच में 103 रन बनाकर उनके पास 858 अंक हो गए (कोहली से एक ज्यादा). दूसरे मैच में 32 रन बनाए और उनके 6 अंक कम हो गए.
कोहली 1258 दिनों पर वर्ल्ड के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज रहे. टेस्ट प्रारूप की बात करें तो वो नंबर-5 पर हैं और तीसरा स्थान उन्होंने टी-20 में हासिल किया है.