मई में आएगी सुरेश रैना की आत्मकथा ‘Believe-What Life and Cricket Taught Me’

मई में आएगी सुरेश रैना की आत्मकथा ‘Believe-What Life and Cricket Taught Me’- मंगलवार 13 अप्रैल को, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी आत्मकथा- ‘Believe-What Life and Cricket Taught Me‘ की घोषणा की। इसे पेंगुइन इंडिया प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। यह पुस्तक मई 2021 में प्रकाशित होगी।

इस पुस्तक में, सुरेश रैना बताएंगे कि कैसे वो एक युवा क्रिकेटर के रूप में मिली चुनौतियों से गुजरते हैं। उन्हें स्कूल और क्रिकेट कैंपों में कैसे तंग किया गया था, लेकिन उन्होंने हमेशा इसे लड़ते हुए आगे बढ़ते गए। हर विपत्ति से लड़ते हुए जीवन पर काबू पाया और कभी हार नहीं मानी। यह उनके द्वारा सीखे गए सबक और उनके द्वारा बनाई गई दोस्ती की कहानी है।

किताब से उनके खेल के बारे में और उनके जीवन के बारे में  बहुत कुछ जानने को मिलेगा। रैना ने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे वरिष्ठ सहयोगियों से क्या-क्या हासिल किया है। यह भी इस पुस्तक से जानने को मिलेगा। यह पुस्तक आपको कड़ी मेहनत, प्रेम और भाग्य की शक्ति पर विश्वास करना सिखाएगी। यह हमें उस शख्स के क्रिकेट करियर की बुलंदियों और ऊंचाइयों तक ले जाएगी, जिसने अपनी दुनिया को टूटते देखा और फिर भी भारत के सबसे प्रभावशाली सफेद गेंदबाजों के बल्लेबाज बने।

इस साल आईपीएल (IPL) में कमाल की शुरुआत

इस साल सुरेश रैना CSK टीम का हिस्सा हैं। व्यक्तिगत कारणों से पिछले सीजन जब UAE में लीग का आयोजन हुआ था। वो सीजन बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए थे। रैना न आईपीएल में 193 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 5368 रन निकले हैं। इस सीजन पहले ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम नहीं जीत पाई। रैना के टीम से जुड़ने से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत हुई है। इस चेन्नई के फैंस को रैना से बहुत उम्मीदें हैं।

पिछला सीजन चेन्नई का बहुत खराब गया था। पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। रैना के आने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।