SA vs PAK 3rd T20 Live: भारत में साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? : दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को हरा कर साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार वापसी की है और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. प्रोटीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए तो वहीं एडन मारर्क्रम और कप्तान हेनरिक क्लासेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की गेंदों पर खूब रन बटोरे और अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया. अब सेंचुरियन में अगला मैच खेला जाएगा, वहां की पिच का धीमा होना एक फैक्टर हो सकता है और दोनों टीमें चार मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए अपनी जान लगा देंगी.
किस चैनल पर देखें साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. भारत का ये प्रसारणकर्ता मैचों को देश की विभिन्न भाषाओँ में अपने अलग-अलग नेटवर्क पर प्रसारित करता है.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज कहां खेली जाएगी?
चार मैचों की साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा मैच किस समय शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा मैच भारत के समय अनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज के तीसरे मैच का वेन्यू क्या है?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.
मैच डीटेल्स-
मैच – साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी-20
तारीख – बुधवार, 14 अप्रैल 2021
समय – शाम 6 बजे
स्थान – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
साउथ अफ्रीका की संभावित 11– Aiden Markram, Janneman Malan, Heinrich Klaasen (captain), Pite van Biljon, Wihan Lubbe, George Linde, Andile Phehlukwayo, Sisanda Magala, Beuran Hendricks, Lizaad Williams, Tabraiz Shamsi
पाकिस्तान की संभावित 11 – Md Rizwan, Babar Azam (Captain), Fakhar Zaman, Md Hafeez, Haider Ali, Md Nawaz, Faheem Ashraf, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Usman Qadir, Haris Rauf
साउथ अफ्रीका का टी-20 स्क्वॉड- Temba Bavuma (c), Bjorn Fortuin, Beuran Hendricks, Reeza Hendricks, Heinrich Klaasen, George Linde, Rassie van der Dussen, Janneman Malan, Sisanda Magala, Dwaine Pretorius, Tabraiz Shamsi, Lutho Sipamla, Kyle Verreynne (wk), Pite van Biljon, Migael Pretorius, Lizaad Williams, Wihan Lubbe.ॉ
पाकिस्तान का टी-20 स्क्वॉड- Babar Azam (captain), Fakhar Zaman, Asif Ali, Hyder Ali, Sharjeel Khan, Mohammad Hafeez, Usman Qadir, Danish Aziz, Faheem Ashraf, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr., Zahid Mahmood, Mohammad Rizwan (wicketkeeper), Sarfraz Ahmed, Haris Rauf, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Hasnain, Arshad Iqbal.
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान की टी-20 शेड्यूल
पहला टी20- 10 अप्रैल, वान्डरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग, शाम 6 बजे
दूसरा टी20- 12 अप्रैल, वान्डरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग, शाम 6 बजे
तीसरा टी20- 14 अप्रैल, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन, शाम 6 बजे
चौथा टी20- 16 अप्रैल, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन, शाम 6 बजे