मंदिर एक्ट की मांग को लेकर आज पटियाला से शुरू हुई रथयात्रा पंजाब के 101 शहरों में करेगी प्रचार

चंडीगढ़, पटिआला: हिंदू समाज की बहुत देर से चली आ रही मांग मंदिर एक्ट को लेकर आज पटियाला के प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर से एक रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ! जो पंजाब के 22 जिलों के 101 शहरों में प्रचार करेंगी और हिंदू समाज को जागृत करने के साथ-साथ कैप्टन सरकार को यह याद करवाना चाहती है कि उन्होंने सत्ता में आने से पहले हिंदुओं को वादा किया था! कि हमारी सरकार बनते ही हम मंदिर एक्टर लाएंगे! मगर 4 साल बीत जाने के बाद भी जब मंदिर एक्ट नहीं आया तो हिंदू समाज एकत्रित होकर इस रथयात्रा के साथ जहां सरकार को याद करवा रहा है !

पटियाला के अलग-अलग बाजारों से होती हुई समाना के लिए हुई रवाना |

वहीं मंदिर एक्ट का प्रचार और प्रसार करने के लिए पंजाब के 121 शहरों में रवाना हुई है ! यही यात्रा की अगुवाई करते महंत रवि कांत मुनि ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कैप्टन ने जनतक तौर पर भी बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आते ही मंदिर एक्ट हिंदुओं को मिलेगा ! मगर ऐसा नहीं हुआ आखिरकार क्या कारण है कि बाकी सभी धर्मों के धार्मिक स्थल आजाद हैं सिर्फ और सिर्फ हिंदू धर्म का सभी धार्मिक स्थल सरकार के नियंत्रण में है! वहीं पर उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए मंदिर एक्ट की मांग को स्वीकार कर लिया है!

वही मोदी सरकार ने कई जगहों पर अपने मेनिफेस्टो में मंदिर एक्ट की प्रमाण का प्रचार करना शुरू कर दिया है ! इससे कैप्टन सरकार को भी सीख लेनी चाहिए कि अगर उनको 2022 में हिंदुओं की वोट चाहिए तो उन्हें मंदिर एक्ट देना ही पड़ेगा वरना यह भी हो सकता है ! इस बार हिंदू कैप्टन साहब की सरकार की तरफ ध्यान ही ना दें | आज पटियाला में रथयात्रा को लोगों का बहुत सुने मिला जहां बाजार में लोगों ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा की वहीं जगह-जगह पर पानी और चाय इत्यादि के लंगर प्रसाद भी लगाए |

Leave a Reply