
एजेंसी, लाहौर
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 14 Apr 2021 01:14 AM IST
पाकिस्तान में प्रदर्शन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हुसैन की मांग थी कि पाकिस्तान फ्रांस से निर्यात रोके और उसके राजदूत को वापस भेजे क्योंकि वहां पैगंबर के तथाकथित कार्टून का प्रकाशन हो रहा है। इसके लिए पिछले वर्ष टीएलपी ने प्रदर्शन किए थे, जिस पर सरकार ने बातचीत के बाद उनकी मांगों पर संसद में विचार के लिए 16 नवंबर को तीन महीने मांगे थे। 16 फरवरी को सरकार ने ढाई महीने और मांगे। यह अवधि पूरी होने से पहले ही रिजवी ने एक वीडियो संदेश जारी कर टीएलपी कार्यकर्ताओं को 20 अप्रैल से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा।
इस पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया और हुसैन को गिरफ्तार करवा लिया। सोमवार को लाहौर, गुजरांवाला, इस्लामाबाद, पेशावर का सड़क संपर्क काटते हुए उनके कार्यकर्ताओं ने ग्रैंड ट्रंक रोड सहित कई रास्ते जाम कर दिए। कई जगह रेलवे ट्रैक भी रोके गए। इस दौरान कई जगह हिंसा भी हुई, जिसमें दो लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं।
पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मिन रशीद ने कहा कि इन प्रदर्शनों से कोविड-19 मरीजों को समय पर इलाज देने व शहरों में सप्लाई बनाए रखने में दिक्कतें आ रही हैं। प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहे तो हालात बड़ी विपदा में बदल सकते हैं।