IPL 2021 में केकेआर ने अपने पहले मैच में जीत हासिल करते ही अनोखा शतक जमा दिया। दरअसल, कोलकाता का आईपीएल में जीत का सैकड़ा पूरा हो गया है। इसके बाद कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। हैदराबाद के जीत के बाद सभी खिलाड़ी जब होटल लौटे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।
कप्तान मोर्गन ये देख समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है। वो वीडियो में पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि किसका जन्मदिन है लेकिन ये जश्न किसी के जन्मदिन के लिए नहीं कोलकाता की 100वीं जीत का जश्न था। कप्तान मोर्गन और कोच मैकुलम ने केक काटा। सभी खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आएं।
100 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बनी
कोलकाता की टीम आईपीएल में 100 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बनी है। उसने 193 मैचों में इस कारनामा को अंजाम दिया है। केकेआर से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। मुंबई ने 204 मैचों में 120 जबकि चेन्नई ने 180 मुकाबलों में 106 जीत हासिल की हैं। इनके अलावा 5 फ्रेंचाइजी अभी यह आंकड़ा छूने में नाकाम रही हैं।
कोलकाता ने की थी सीजन की शानदार शुरुआत
कोलकाता ने अपने पहले मैच में ही हैदराबाद को 10 रन से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की थी। मैच में नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक लगाया था। आज कोलकाता का दूसरा मुकाबला पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस से है। मुंबई अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार चुकी है।
कोलकाता के गेंदबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
आज के मुकाबले में वो हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं, कोलकाता पहली जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है। पिछले मैच में मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज चल नहीं पाए थे। आज के मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं, कोलकाता अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले मैच में उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। बोर्ड पर ज्यादा स्कोर था इसलिए हैदराबाद मैच हार गई।
यहां देखें कोलकाता के जश्न का वीडियो
“Can I eat it?” is the exact feeling all of us had when we saw THIS masterpiece courtesy #MioAmore 😍🎂#KKRHaiTaiyaar #IPL2021https://t.co/lR9lMNfMlo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2021