/ / मजेदार जोक्स: संता ढाबा खोल लिया

मजेदार जोक्स: संता ढाबा खोल लिया

संता ढाबा खोल लिया,

बंता ढाबे पे सूप पीने आया,

बंता अचानक चिल्लाया –

ओये पाजी ये सूप में मक्खी डूब कर मर गयी है,

संता – ओ यार, अब मैं ढाबा सम्भालूँ

या इन मक्खियों को तैरना सिखाऊँ

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

रजनीकांत ने फोन लगाया

रजनीकांत – हेल्लो, मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ

संता – हाँ मुझे पता है…… बोलिए

रजनीकांत – तुझे कैसे पता मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ?

संता – मेरा मोबाइल स्विच ऑफ था भाई

मोबाइल स्विच ऑफ पे भी कॉल आई तो रजनीकांत ही होगा ना

—- रजनीकांत कुछ भी कर सकता है बीड़ू

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

संता बाजार जा रहा था,

अचानक बहुत तेज सुसु लगा,

एक दीवार पे लिखा था – “यहाँ पे कुत्ते सूसू करते हैं”

संता ने जल्दी से वहीँ सूसू कर दिया,

फिर जोर से खिलखिला कर बोला –

देखा इसे कहते हैं दिमाग,

सूसू मैंने किया और नाम कुत्ते का लगेगा

मजेदार जोक्स: रेलवे स्टेशन पर…