KKR vs MI LIVE in IPL 2021: बोल्ट करेंगे आखिरी ओवर, जीतने के लिए चाहिए 15 रन, देखिए लाइव अपडेट

KKR vs MI LIVE in IPL 2021, देखिए लाइव अपडेट: आईपीएल में इस सीजन खेला गया अब तक का हर मुकाबला रोमाचंक रहा है और ये मैच भी उसी तरफ करवट ले रहा है. क्रुणाल ने रसेल का कैच छोड़ा. बुमराह ने रसेल के सामने नो-बॉल दिया और उन्होंने फ्री हिट गेंद को चौके के लिए मारा.

राहुल चहर ने मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई है उन्होंने केकेआर के चारों विकेट झटके हैं. राणा 47 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. चहर ने 4 ओवर में 27 रन देते हुए चार विकेट झटके. क्रुणाल ने शाकिब को आउट किया.

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. शुभमन गिल 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता ने 11 ओवर के बाद 85 रन बना लिए हैं. राणा बिना कोई परेशानी के अपना नेचुरल गेम खेल रहे हैं. कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 54 गेंद में 68 रन चाहिए.

मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यप्रकाश यादव ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए जबकि केकेआर के लिए आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. ऑलराउंडर आद्रे रसेल ने दो ओवर के अंदर ही 15 रन देकर मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 16 से 20 ओवर के बीच मुंबई ने 6 विकेट खोए.

Kolkata Knight Riders Innings 138/5 (19 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Nitish Rana st Q de Kock b RD Chahar 57 47 6 2 121.28
Shubman Gill c Kieron Pollard b RD Chahar 33 24 5 1 137.50
Rahul Tripathi c Q de Kock b RD Chahar 5 5 0 0 100.00
Eoin Morgan (C) c M Jansen b RD Chahar 7 7 1 0 100.00
Shakib Al Hasan c SA Yadav b KH Pandya 9 9 1 0 100.00
Dinesh Karthik (WK) Not out 7 10 0 0 70.00
Andre Russell Not out 8 13 1 0 61.54
Extra 12 (b 4, w 2, nb 1, lb 5)
Total 138/5 (19)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Trent Boult 3 0 23 0 7.67
Marco Jansen 2 0 17 0 8.50
Jasprit Bumrah 4 0 28 0 7.00
Krunal Pandya 4 0 13 1 3.25
Kieron Pollard 1 0 12 0 12.00
Rahul Chahar 4 0 27 4 6.75
Rohit Sharma 1 0 9 0 9.00
Fall Of Wickets FOW Over
Shubman Gill 1-72 8.5
RA Tripathi 2-84 10.3
EJG Morgan 3-104 12.5
N Rana 4-122 14.6
S Al Hasan 5-122 15.2

 

पोलार्ड आठ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद में 15 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए वो पारी की शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आ रहे थे. हार्दिक पांड्या और पोलार्ड क्रीज पर हैं.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 51 गेंदों में 76 रन की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव 36 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. इशान किशन तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले कोलकाता ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम अपने बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम की मदद से एक बड़ा स्कोर खड़ा करने मैदान पर उतरेगी. कुछ देर में क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बिना बदलाव के उतरी है जबकि मुंबई ने एक बदलाव किया है. पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले क्रिस लिन की जगह क्विंटन डिकॉक प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.

Mumbai Indians Innings 152/10 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) b Pat Cummins 43 32 3 1 134.38
Quinton de Kock (WK) c RA Tripathi b Varun Chakravarthy 2 6 0 0 33.33
Suryakumar Yadav c Shubman Gill b S Al Hasan 56 36 7 2 155.56
Ishan Kishan c M Prasidh Krishna b Pat Cummins 1 3 0 0 33.33
Hardik Pandya c AD Russell b M Prasidh Krishna 15 17 2 0 88.24
Kieron Pollard c Dinesh Karthik b AD Russell 5 8 1 0 62.50
Krunal Pandya c M Prasidh Krishna b AD Russell 15 9 3 0 166.67
Marco Jansen c Pat Cummins b AD Russell 0 1 0 0 0.00
Rahul Chahar c Shubman Gill b AD Russell 8 7 0 0 114.29
Jasprit Bumrah c S Al Hasan b AD Russell 0 1 0 0 0.00
Trent Boult Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 7 (b 0, w 3, nb 0, lb 4)
Total 152/10 (20)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Harbhajan Singh 2 0 17 0 8.50
Varun Chakravarthy 4 0 27 1 6.75
Shakib Al Hasan 4 0 23 1 5.75
Pat Cummins 4 0 24 2 6.00
Prasidh Krishna 4 0 42 1 10.50
Andre Russell 2 0 15 5 7.50
Fall Of Wickets FOW Over
Q de Kock 1-10 1.6
SA Yadav 2-86 10.3
Ishan Kishan 3-88 11.1
RG Sharma 4-115 15.2
HH Pandya 5-123 16.2
Kieron Pollard 6-125 17.2
M Jansen 7-126 17.3
KH Pandya 8-150 19.3
JJ Bumrah 9-150 19.4
RD Chahar 10-152 19.6

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही मुंबई इंडियंस ने अपनी पिछली हार को भुलाकर मंगलवार को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है.

आईपीएल 2021 के अपने पहले मुकबले में जहां KKR ने SRH पर शानदार जीत दर्ज की थी तो वहीं, MI को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था

दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में 21 बार MI ने जीत हासिल की

कोलकाता, मुंबई की पसंदीदा टीमों में से एक है. दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में 21 बार MI ने जीत हासिल की. जबकि, KKR सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है. 5 बार की चैम्पियन मुंबई की कोर स्ट्रेंथ ही उसकी कामयाबी का कारण रहा है. जबकि, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. हालांकि, टीम ने इस साल ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ी खरीदे हैं. मुंबई की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह भी इस साल कोलकाता में ही हैं.

Indian Premier League Points Table 2021

Rank Teams P W L D NRR Pts
1 Delhi Capitals 1 1 0 0 +0.779 2
2 Kolkata Knight Riders 1 1 0 0 +0.500 2
3 Punjab Kings 1 1 0 0 +0.200 2
4 Royal Challengers Bangalore 1 1 0 0 +0.050 2
5 Mumbai Indians 1 0 1 0 -0.050 0
6 Rajasthan Royals 1 0 1 0 -0.200 0
7 Sunrisers Hyderabad 1 0 1 0 -0.500 0
8 Chennai Super Kings 1 0 1 0 -0.779 0

 

साल 2013 के बाद से मुंबई इंडियंस ने अपना ओपनिंग मैच कभी नहीं जीता है और इस साल टीम को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने दो विकेट से हराया था लेकिन अपने दूसरे ही मैच में टीम ने पिछली पांच बार में से चार बार दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की है और इसमें से तीन जीत तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही आई है.

टीमें

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती